ETV Bharat / state

अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर पर रुका था कोरोना संक्रमित व्यक्ति, लिए जाएंगे सैंपल

सुजानपुर उपमंडल के तहत बजरोल क्षेत्र का कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ घर जाने से पहले एक रिश्तेदार के यहां रुका था. इसके चलते इन पर अब कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे में उस परिवार को संगरोध कर नमूने एहतियातन जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

Hamirpur Corona News
हमीरपुर कोरोना न्यूज
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:24 PM IST

Updated : May 13, 2020, 9:14 AM IST

हमीरपुर. जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के तहत बजरोल क्षेत्र में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामले में नया खुलासा हुआ है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ घर जाने से पहले एक रिश्तेदार के यहां रुका था. इसके चलते इन पर अब कार्रवाई की जा सकती है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने लोगों को चेताया है कि जो लोग बाहरी राज्यों से जिला में आए हैं वह संगरोध नियमों का पालन करें. ऐसा न करने पर नियमानुसार इन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति गांव सीरी, डाकघर कक्कड़ में अपनी निकट रिश्तेदार के घर में भी रूका था. ऐसे में उस परिवार को संगरोध कर नमूने एहतियातन जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत ऊहल के मड़ियार गांव का एक व्यक्ति भी दिल्ली से इनके साथ आया था, जिसे इन्होंने टौणी देवी में टैक्सी से उतारा था. उसके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. साथ ही और संपर्कों का पता किया जा रहा है.

हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर

जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बार-बार कड़े संगरोध में रहने के निर्देश जारी किए हैं. वाहनों में यात्रा के लिए भी मानक तय किए हैं. इस मामले में इनकी अवहेलना हुई है और ऐसे में कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर के बजरोल क्षेत्र में सामने आए कोरोना के 2 नए मामले

हमीरपुर. जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के तहत बजरोल क्षेत्र में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामले में नया खुलासा हुआ है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ घर जाने से पहले एक रिश्तेदार के यहां रुका था. इसके चलते इन पर अब कार्रवाई की जा सकती है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने लोगों को चेताया है कि जो लोग बाहरी राज्यों से जिला में आए हैं वह संगरोध नियमों का पालन करें. ऐसा न करने पर नियमानुसार इन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति गांव सीरी, डाकघर कक्कड़ में अपनी निकट रिश्तेदार के घर में भी रूका था. ऐसे में उस परिवार को संगरोध कर नमूने एहतियातन जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत ऊहल के मड़ियार गांव का एक व्यक्ति भी दिल्ली से इनके साथ आया था, जिसे इन्होंने टौणी देवी में टैक्सी से उतारा था. उसके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. साथ ही और संपर्कों का पता किया जा रहा है.

हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर

जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बार-बार कड़े संगरोध में रहने के निर्देश जारी किए हैं. वाहनों में यात्रा के लिए भी मानक तय किए हैं. इस मामले में इनकी अवहेलना हुई है और ऐसे में कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर के बजरोल क्षेत्र में सामने आए कोरोना के 2 नए मामले

Last Updated : May 13, 2020, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.