हमीरपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग हमीरपुर को 70 करोड़ के 23 प्रोजेक्ट की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है. इन प्रोजेक्ट के तहत जिला भर के 21 सड़कों को अपग्रेड करने के साथ ही बाकर खड्ड पर दो पुलों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी जिला भर की दर्जनों सड़कों की हालत बिगड़ चुकी थी. इन सड़कों को अपग्रेड किए जाने की जरूरत थी. अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ये खस्ताहाल सड़कें चकाचक होंगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी. जल्द ही लोक निर्माण विभाग अपग्रेडेशन और पुलों के निर्माण कार्य शुरू करेगा. इन सड़कों के अपग्रेड होने से हमीरपुर जिला के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया होगी.
यह सड़कें होंगी अपग्रेड
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ताल-बालू, उखली-फफन, भोटा-संताना खुर्द, बणी-मतकर,पन्याली-समजल, ढोग-धौलाकवाल, बस्सी-बड़ियाना, भरेड़ी-भौर-सुलगवांन, डूंगी-कंजयण, लिंक रोड जिजविं, पंजोत-धरयारा, मझोग खास, पट्टा जलारी-कोहता, नादौन बेला-अतर टीलु, ससान-बलेटा, लिंक रोड बरोटी, दरयोटा-गसोता, पुरली-कुजबलह, ऊहल-बाकर खड्ड पर पुल, मनपुल-भरमोती, सलौनी-कठियान, झिलाइरी-कसीरी, चमर्दा-रतियां सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर एनपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 23 प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं. इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत जिला भर में 21 सड़कों को अपग्रेड और दो पुलों का निर्माण भी किया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों नादौन क्षेत्र में एक बाइक का टायर अचानक गड्ढे में चला गया था. जिस कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी.