भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के जाहू में सीर खड्ड पर पुल के दोनों ओर लगने वाली अप्रोच वॉल बनाने का काम शुरू हो गया है.गौरतलव है की पुल का निर्माण ठेकेदार ने निर्धारित समय से एक माह पहले ही पूरा कर लिया था लेकिन पुल के दोनों ओर लगने वाली अप्रोच वॉल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को ठेकेदार नहीं मिल पाया था.
पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में किया था शुरू
जाहू पंचायत प्रतिनिधियों व दुकानदारों ने बरसात से पहले अप्रोच वॉल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की थी, जिस पर लोकनिर्माण विभाग ने भी अब दोनों तरफ की अप्रोच बाल का कार्य शुरू कर दिया है. हमीरपुर और मंडी जिला को जोड़ने वाले करीब 132 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में शुरू किया गया था.
पुल एक माह पहले बनकर तैयार
मंडी जिले के सुंदरनगर के ठेकेदार ने पुल का निर्माण कार्य लोक निर्माण को एक माह पहले पूरा करके दे दिया है. आधुनिक तकनीक से बने जाहू के नए पुल के निर्माण को लेकर हमीरपुर और मंडी जिला के लोगों में खुशी है.
करीब 3 करोड़ 85 लाख की लागत से तैयार हुए पुल का शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था. पुल के दोनों ओर लंबी अप्रोच वॉल का निर्माण प्रस्तावित है.
इसके लिए सवा करोड़ रुपये उच्च अधिकारियों से स्वीकृत करवा लिए हैं. इसका प्रदेश सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है.
लोगों ने मुख्यमंत्री, भोरंज की विधायक व लोक निर्माण विभाग भोरंज का जताया आभार
जाहू पंचायत प्रधान राजू, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, महासचिव सीता राम धीमान, सचिव सोनवीर, अजीत सिंह, मस्त राम इदौरिया, पिकू, किशोरी लाल वर्मा, सतीश कुमार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, लोक निर्माण विभाग भोरंज का पुल के दोनों ओर लगने वाली अप्रोच वॉल बनाने का काम शुरू करने पर आभार व्यक्त किया है और मांग की है आने बाली बरसात से पूर्व इसका कार्य पूरा हो जाए, ताकि लोगों को आर-पार जाने के लिए समस्या न हो.
ये कहा लोक निर्माण विभाग भोरंज उपमंडल के सहायक अभियंता ने
लोक निर्माण विभाग भोरंज उपमंडल के सहायक अभियंता हरी राम का कहना है कि जाहू के पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. पुल के दोनों ओर आरसीसी अप्रोच वॉल का निर्माण कार्य प्रस्तावित था. एक ओर 64 लाख व दूसरी ओर 52 लाख से अप्रोच वॉल का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसका कार्य शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में तीन चरणों में होंगे पंचायती राज चुनाव, अधिसूचना जारी