हमीरपुर: भाजपा के पत्र बम पर अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर में भी कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. बता दें कि पत्र बम के बाद लगातार मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों के बीच में कांगड़ा में गुटबाजी जारी है. वहीं, कांग्रेस लगातार इस मामले पर भाजपा को घेर रही है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि अनुराग ठाकुर के केंद्र में मंत्री बनने से जब से पूर्व मुख्यमंत्री सक्रिय हुए हैं उससे जयराम ठाकुर की राहें कठिन हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम की सेटिंग न केवल कांग्रेस को हराने के लिए हुई बल्कि यह सेटिंग प्रेम कुमार धूमल और कुछ चुनिंदा भाजपा नेताओं को हराने के लिए भी की गई.
प्रेम कौशल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुए गृह युद्ध ने भाजपा और इसकी सरकार में असंतोष और भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर कर दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ही सरकार के मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और सरकारी तंत्र आरोपों की जांच करने की बजाए आरोप लगाने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रहा है.
इससे स्पष्ट होता है कि एक तो सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और दूसरा भाजपा के अंदर सुलग रही विद्रोह और असंतोष की चिंगारी अब पूरी तरह से भड़क चुकी है. कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार में अनुराग ठाकुर के वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सक्रियता से भी यह एहसास होता है कि अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की राहें कठिन होती जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर लगभग दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद अफसरशाही को नियंत्रित कर एक कुशल और सुदृढ़ प्रशासक के रूप में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं और वर्तमान परिस्थितियों के चलते उनकी परेशानियां और बढ़ने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: पॉलिटेक्निकल कॉलेज हमीरपुर में सुविधाओं की कमी, कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप