ETV Bharat / state

पत्र बम: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले...EVM से सरकार ने कांग्रेस ही नहीं धूमल जैसे नेता भी हरवाये - statement on lettr bomb

प्रेम कौशल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुए गृह युद्ध ने भाजपा और इसकी सरकार में असंतोष और भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर कर दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ही सरकार के मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और सरकारी तंत्र आरोपों की जांच करने की बजाए आरोप लगाने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रहा है.

Prem Kaushal on letter bomb
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 9:37 PM IST

हमीरपुर: भाजपा के पत्र बम पर अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर में भी कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. बता दें कि पत्र बम के बाद लगातार मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों के बीच में कांगड़ा में गुटबाजी जारी है. वहीं, कांग्रेस लगातार इस मामले पर भाजपा को घेर रही है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि अनुराग ठाकुर के केंद्र में मंत्री बनने से जब से पूर्व मुख्यमंत्री सक्रिय हुए हैं उससे जयराम ठाकुर की राहें कठिन हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम की सेटिंग न केवल कांग्रेस को हराने के लिए हुई बल्कि यह सेटिंग प्रेम कुमार धूमल और कुछ चुनिंदा भाजपा नेताओं को हराने के लिए भी की गई.

प्रेम कौशल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुए गृह युद्ध ने भाजपा और इसकी सरकार में असंतोष और भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर कर दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ही सरकार के मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और सरकारी तंत्र आरोपों की जांच करने की बजाए आरोप लगाने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रहा है.

इससे स्पष्ट होता है कि एक तो सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और दूसरा भाजपा के अंदर सुलग रही विद्रोह और असंतोष की चिंगारी अब पूरी तरह से भड़क चुकी है. कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार में अनुराग ठाकुर के वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सक्रियता से भी यह एहसास होता है कि अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की राहें कठिन होती जा रही हैं.

प्रेम कौशल, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर लगभग दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद अफसरशाही को नियंत्रित कर एक कुशल और सुदृढ़ प्रशासक के रूप में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं और वर्तमान परिस्थितियों के चलते उनकी परेशानियां और बढ़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: पॉलिटेक्निकल कॉलेज हमीरपुर में सुविधाओं की कमी, कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

हमीरपुर: भाजपा के पत्र बम पर अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर में भी कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. बता दें कि पत्र बम के बाद लगातार मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों के बीच में कांगड़ा में गुटबाजी जारी है. वहीं, कांग्रेस लगातार इस मामले पर भाजपा को घेर रही है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि अनुराग ठाकुर के केंद्र में मंत्री बनने से जब से पूर्व मुख्यमंत्री सक्रिय हुए हैं उससे जयराम ठाकुर की राहें कठिन हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम की सेटिंग न केवल कांग्रेस को हराने के लिए हुई बल्कि यह सेटिंग प्रेम कुमार धूमल और कुछ चुनिंदा भाजपा नेताओं को हराने के लिए भी की गई.

प्रेम कौशल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुए गृह युद्ध ने भाजपा और इसकी सरकार में असंतोष और भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर कर दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ही सरकार के मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और सरकारी तंत्र आरोपों की जांच करने की बजाए आरोप लगाने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रहा है.

इससे स्पष्ट होता है कि एक तो सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और दूसरा भाजपा के अंदर सुलग रही विद्रोह और असंतोष की चिंगारी अब पूरी तरह से भड़क चुकी है. कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार में अनुराग ठाकुर के वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सक्रियता से भी यह एहसास होता है कि अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की राहें कठिन होती जा रही हैं.

प्रेम कौशल, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर लगभग दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद अफसरशाही को नियंत्रित कर एक कुशल और सुदृढ़ प्रशासक के रूप में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं और वर्तमान परिस्थितियों के चलते उनकी परेशानियां और बढ़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: पॉलिटेक्निकल कॉलेज हमीरपुर में सुविधाओं की कमी, कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

Intro:पत्र बम पर घमासान: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले, ईवीएम से सरकार ने कांग्रेस ही नहीं धूमल सरीखे नेता भी हरवाये
हमीरपुर।
पत्र बम पर अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर में भी कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन को घेरना शुरू कर दिया है। बता दें कि पत्र बम के बाद लगातार मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों के बीच में कांगड़ा में गुटबाजी लगातार जारी है वहीं कांग्रेस लगातार इस मामले पर भाजपा को घेर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि अनुराग ठाकुर के केंद्र में मंत्री बनने से जब से पूर्व मुख्यमंत्री सक्रिय हुए हैं, जयराम ठाकुर की राहें कठिन हो गयी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सेटिंग न केवल कांग्रेस को हराने के लिए हुई बल्कि यह सेटिंग प्रेम कुमार धूमल एवं कुछ चुनिंदा भाजपा नेताओं को हराने के लिए भी की गई।
प्रेम कौशल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुए गृह युद्ध ने भाजपा और इसकी सरकार में व्याप्त असन्तोष एवं भ्रष्टाचार को जनता के सामने पूर्णतः उजागर कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ही सरकार के मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और सरकारी तंत्र आरोपों की जांच करने की बजाए आरोप लगाने वालों के विरुद्ध ही कार्रवाई कर रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि एक तो सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और दूसरा भाजपा के अंदर सुलग रही विद्रोह तथा असंतोष की चिंगारी अब पूरी तरह से भड़क चुकी है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार में अनुराग ठाकुर की मंत्री के रूप में ताजपोशी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सक्रियता से भी यह एहसास होता है कि अब मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की राहें कठिन होती जा रही हैं। जयराम ठाकुर लगभग 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाबजूद अफसरशाही को नियंत्रित कर एक कुशल एवं सुदृढ़ प्रशाशक के रूप में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं तथा वर्तमान परिस्थितियों के चलते उनकी परेशानियां और बढ़ने बाली हैं।



Body:6hzbbs


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.