हमीरपुर: रोहतांग अटल टनल को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की घेराबंदी करना शुरू कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकारों पर अटल टनल के निर्माण का झूठा श्रेय लेने की बात कही है.
प्रेम कौशल ने कहा कि पूर्व में रही सरकारों के योगदान को प्रधानमंत्री ने भुला दिया और अटल टनल के निर्माण का पूरा श्रेय लेने की कोशिश उद्घाटन समारोह में की गई. अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका को भाजपा सरकार ने गायब कर दिया है. उनका कहना है कि इस शिलान्यास पट्टिका पर यूपीए के तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम अंकित था.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में यूपीए सरकार ने कैबिनेट में इस टनल के निर्माण के लिए मंजूरी दी और बजट का प्रावधान कर यहां पर इस टनल के निर्माण का शिलान्यास किया था. उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में रहे सरकारों की आलोचना की जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
प्रेम कौशल ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार इस तरह की राजनीति करने से बाज आए. कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अटल टनल में शिलान्यास पट्टिका लगाई जाए और जिन लोगों ने इस शिलान्यास पट्टिका को गायब किया है उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए.