हमीरपुरः दिल्ली हुए हिंसा को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा ने दिल्ली चुनावों में भड़काउ भाषण देने वाले सांसदों पर कार्रवाई न होने पर सवाल खड़े किए हैं. अभिषेक राणा ने कहा कि देश के गृह मंत्री के द्वारा भी दिल्ली चुनावों में हुए गलत बयानबाजी के बावजूद भी ऐसे बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है. दंगों को रोकने के लिए बीजेपी असमर्थ बनी हुई है और बीजेपी सरकार ही दंगों को भडकाने के लिए जिम्मेदार है.
सांसद एवं वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयानों के कुछ दिनों बाद ही दिल्ली में गोली चलने के साथ दंगों के भड़कने की घटनाएं हुई है. कोर्ट अगर संज्ञान लेना चाह रहा है तो दबाव की राजनीति बनाकर जजों के तबादले किए जा रहे हैं. जिसका आने वाले समय में कांग्रेस जवाब देगी.
अभिषेक राणा ने कहा कि 2022 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है और प्रदेश सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाएगा. इसी के चलते ट्रेनिंग करवाई गई है जिससे सोशल मीडिया का हर सदस्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने में भागेदारी निभाए.
2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट चुकी है और इसी के चलते कांग्रेस सोशल मीडिया ने हमीरपुर में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को तैयार किया है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है और इसी केचलते आज हमीरपुर में प्रदेश की 42 विधानसभा क्षेत्रों के समन्यवकों को विशेष ट्रेनिंग दी गई. जिसमें बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने शिरकत की और सभी सदस्यों को आगामी दिनों के लिए टिप्स दिए.
ये भी पढ़ेंः बजट स्पेशल: कर्मचारियों को जयराम सरकार से 'रामराज' की आस