हमीरपुर: कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पठानिया और महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी से डरकर केंद्र की भाजपा सरकार यह साजिश कर रही है. यह देश की जनता का अपमान है.
कुलदीप पठानिया और अनीता वर्मा ने इस मामले को भाजपा की केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश और लोकतंत्र की हत्या करार दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गांधी परिवार और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से डरकर भाजपा इस तरह के कदम उठा रही है. यह देश की जनता का अपमान है, जिसने अपने मतों का प्रयोग कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक सांसद चुना था. सोची समझी साजिश के तहत यह मामला गुजरात में उठाया गया ताकि गांधी परिवार को आगे बढ़ने से रोका जा सके.
कुलदीप पठानिया ने कहा सोची समझी साजिश के तहत यह कदम उठाया गया है. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को जागृत करने का देश भर में प्रयास किया है. यही वजह है कि भाजपा ने डरकर यह षड्यंत्र रचा है. गांधी परिवार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भाजपा इसमें कामयाब नहीं होगी.
अनीता वर्मा ने कहा एक सांसद को कम से कम 20 लाख लोग चुनते हैं. ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार सोच समझकर 20 लाख जनता का अपमान किया है. यदि कोई सांसद गलत भाषण देता है तो लोकसभा और राज्यसभा में प्रिविलेज कमेटी के समक्ष इस मुद्दे को लाया जाता है. इस मसले में मामला सीधा कोर्ट ले जाया गया और अब हाई कोर्ट की तरफ से भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत नहीं दी गई है, बल्कि उनकी याचिका खारिज कर दी गई है.
उन्होंने कहा यह बेहद ही निराशाजनक निर्णय है. इसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है. केंद्र की भाजपा सरकार का यह कदम बताता है कि एक व्यक्ति से ही भाजपा के सरकार कितना डर गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की कुर्बानी को देश भुला नहीं है. यही वजह है कि भाजपा अब ऐसे कदम उठा कर गांधी परिवार को आगे बढ़ने से रोकना चाह रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Share In Chandigarh पर सीएम सुक्खू का जयराम को जवाब, UCC मुद्दे पर कही ये बात