हमीरपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने शुक्रवार को भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में यह धरना-प्रदर्शन किया गया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहीं. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस मौके पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.
प्रदर्शन रहेगा जारी
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है. कोरोना महामारी की वजह से लोगों को आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई से यह परेशानी दोगुना हो गई है. उन्होंने कहा कि यदि महंगाई पर लगाम नहीं लगती है, तो कांग्रेस का यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा कि जब देश में महंगाई नाम मात्र थी, तब भाजपा के नेताओं ने प्रदर्शन करके सड़कों को भी तोड़ दिया था. आज महंगाई आसमान छू रही है तो कांग्रेस के प्रदर्शन से भाजपा सरकार को दिक्कत हो रही है.
ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार के अगुवाई में एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: खूनी वारदात के बाद ट्रोल हो रही पुलिस, व्यवस्थाओं पर उठे सवाल