हमीरपुर: राजनीति की अजब खेल है. इसका एक नजारा भाजपा के गढ़ हमीरपुर में कांग्रेस की जनसभा में देखने को मिला. इस जनसभा में भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती हर कांग्रेसी दिग्गज के निशाने पर नजर आए तो वही हाल ही में कांग्रेस के हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल को कांग्रेसियों ने सिर आंखों पर बिठाया.
जनसभा को दौरान हर कांग्रेस नेता उनके सुरेश चंदेल कांग्रेस मिलन से होने वाले फायदे को गिनाते मंच से नजर आया तो सतपाल सत्ती पर भी जुबानी तीर छूटते नजर आए. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधायक सतपाल रायजादा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जेनब चंदेल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली उन पर जुबानी हमला बोलते नजर आए.
'हर उंगली मोदी और भाजपा की तरफ, कितने बाजू काटोगे'
सतपाल सत्ती पर जुबानी हमले का आगाज उन्हीं के धुर विरोधी विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करवाने वाले सतपाल रायजादा ने किया. सतपाल रायजादा ने सत्ती के बाजू काटने के बयान पर कहा कि आज हर उंगली और हर हाथ मोदी और भाजपा की तरफ उठ रहा है, आप कितने हाथ काटोगे.
'महिलाएं लेंगी गाली का बदला'
सतपाल रायजादा के बाद प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जेनब चंदेल ने भी सतपाल सत्ती पर जुबानी हमला बोला. चंदेल ने कहा कि सतपाल सत्ती ने महिलाओं को मंच से गाली दी है, इसका बदला लोकसभा चुनाव में महिलाएं लेंगी.
'विधानसभा चुनाव में हार के टीस गालियों में निकाल रहे सतपाल सत्ती'
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सतपाल सत्ती को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बड़े गुस्से में हैं उनके दिल में कहीं ना कहीं विधानसभा चुनाव की हार के टीस घर कर गई है.
'किस खेत की सब्जी हैं सतपाल सत्ती'
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि हम को धमकाने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किस खेत की सब्जी हैं. पंजाब में वह आतंकवादियों की धमकी से नहीं डरे हैं तो उन से क्या डरेंगे.