हमीरपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने खुशी जताई है. राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा के अहंकार, घमंड व पाप का घड़ा भरने लगा है. जुमलेबाजों को जनता भी समझ रही है, क्योंकि झूठ के पांव नहीं होते.
राजेंद्र राणा ने कहा कि समय बदल रहा है और भाजपा के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. उसी का नतीजा है कि कई राज्यों से उनकी सत्ता धीरे-धीरे खिसकने लगी है. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की टिप्पणी पर विधायक राजेंद्र राणा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो अपनी सरकार में काम न होने का रोना रो चुके हैं, क्या ऐसे मंत्री तय करेंगे कि किस विधायक का कद बड़ा है और किसका छोटा है ?
उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों व देश के ज्वलंत मसलों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं तो उससे भाजपा के नेताओं का पसीना क्यों छूट रहा है? मंत्री पद मिलने से ही किसी का कद नहीं नापा जाता है, बल्कि जनता के काम करने व मुद्दों को उठाना भी जरूरी है.
अपनी ब्राडिंग के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के पैसों को पानी के तरह बहा रही है. इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन में अपना प्रचार-प्रसार करने में सरकार ने एक एजेंसी हायर कर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले मंत्री अपनी सरकार के गिरेबान में जरुर झांक लें, जो कि 2 साल में असफलताओं की झड़ी लेकर आई है.
ये भी पढ़ें: एप्पल स्टेट के आइकॉन बागवान संजीव ने नाबार्ड सेमिनार में साझा किये सफलता के सूत्र