ETV Bharat / state

डबल इंजन सरकार में भी कर्ज लेते थे पूर्व सीएम जयराम, अब उन्हें इस मुद्दे पर बोलना शोभा नहीं देता: पठानिया

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 4:34 PM IST

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक की. इस दौरान उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल को हजारों-करोड़ के कर्जे में डुबोया है.

हमीरपुर न्यूज
Congress Leader Kuldeep Pathania
कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

हमीरपुर: कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक की. दरअसल, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कमेटी हमीरपुर की बैठक रखी गई थी. जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने की. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अब सिर्फ विरोध करने के लिए भाजपा नेता नुक्ताचीनी का कर रहे हैं. हिमाचल की पूर्व सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह से कर्ज में डुबो दिया है.

कुलदीप पठानिया ने कहा कि डबल इंजन के सरकार में भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्ज को 40,000 से 85,000 करोड़ पहुंचा दिया. नेता प्रतिपक्ष को आगे इस मुद्दे पर बयान देना शोभा नहीं देता है. बता दें, हमीरपुर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई. कांगड़ा केंद्रीय बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार हिमाचल को कर्ज में डुबोकर गई है. कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से बेहतर काम किया है.

'पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को दी राहत': पठानिया ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को राहत पहुंचाई गई तथा अन्य कार्यों को भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रहे हैं. जिनके लिए शुरुआती चरण की प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिवसीय हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं तथा इस दौरान कई उद्घाटन तथा शिलान्यास होंगे.

'दो दिवसीय दौरे पर हमीरपुर आ रहे मुख्यमंत्री सुक्खू': पठानिया ने कहा कि पूर्व सरकार ने हिमाचल को हजारों करोड़ के कर्जे में डूब गया है. डबल इंजन की सरकार होते हुए भी पूर्व भाजपा सरकार को करोड़ों का कर्ज लेना पड़ गया. वर्तमान सरकार लोगों के हितों को मध्य नजर रखते हुए काम कर रही है. मुख्यमंत्री 19 और 20 जून को हमीरपुर जिला के 4 विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे. इस दौरान डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखने के साथ ही कई अन्य उद्घाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल भवन-सदन में रहने वाले कर्मचारियों को होगी रीइंबर्समेंट, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

हमीरपुर: कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक की. दरअसल, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कमेटी हमीरपुर की बैठक रखी गई थी. जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने की. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अब सिर्फ विरोध करने के लिए भाजपा नेता नुक्ताचीनी का कर रहे हैं. हिमाचल की पूर्व सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह से कर्ज में डुबो दिया है.

कुलदीप पठानिया ने कहा कि डबल इंजन के सरकार में भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्ज को 40,000 से 85,000 करोड़ पहुंचा दिया. नेता प्रतिपक्ष को आगे इस मुद्दे पर बयान देना शोभा नहीं देता है. बता दें, हमीरपुर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई. कांगड़ा केंद्रीय बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार हिमाचल को कर्ज में डुबोकर गई है. कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से बेहतर काम किया है.

'पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को दी राहत': पठानिया ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को राहत पहुंचाई गई तथा अन्य कार्यों को भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रहे हैं. जिनके लिए शुरुआती चरण की प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिवसीय हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं तथा इस दौरान कई उद्घाटन तथा शिलान्यास होंगे.

'दो दिवसीय दौरे पर हमीरपुर आ रहे मुख्यमंत्री सुक्खू': पठानिया ने कहा कि पूर्व सरकार ने हिमाचल को हजारों करोड़ के कर्जे में डूब गया है. डबल इंजन की सरकार होते हुए भी पूर्व भाजपा सरकार को करोड़ों का कर्ज लेना पड़ गया. वर्तमान सरकार लोगों के हितों को मध्य नजर रखते हुए काम कर रही है. मुख्यमंत्री 19 और 20 जून को हमीरपुर जिला के 4 विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे. इस दौरान डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखने के साथ ही कई अन्य उद्घाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल भवन-सदन में रहने वाले कर्मचारियों को होगी रीइंबर्समेंट, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

Last Updated : Jun 10, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.