हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के हमीरपुर दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. घरों में आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री के मिलने के विषय पर उन्होंने कहा कि अच्छा होता यदि स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 सेंटर में गंभीर रोगियों का हाल-चाल जानते और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते.
मरीजों को बेहतर सुविधा और व्यवस्था की जरूरत
पूर्व विधायक अनीता वर्मा का कहना है कि घर में आइसोलेट मरीज ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं और उनके साथ परिवारजन देखभाल करने के लिए घर में ही मौजूद रहते हैं. जबकि अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को बेहतर सुविधा और व्यवस्था की जरूरत है. अनीता वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों किन्नौर और कुल्लू से कांग्रेस के विधायकों ने खुद पीईई किट पहनकर कोविड केअर सेंटर में रह रहे मरीजों का हालचाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाए सवाल
वहीं, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित किए गए कोविड वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट के फंक्शन होने पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि अभी तक यहां पर मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. मरीजों को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में है, लेकिन वहां पर भी व्यवस्था उचित नहीं है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा कि जब किसी मरीज को हमीरपुर से बाहर रेफर किया जाता है तो परिजनों को चिंता सताने लगती है. बेहतर होता कि अपने जिला में लोगों को वेंटिलेटर और अन्य सुविधाएं मिल पाती ताकि उन्हें रेफर करने की जरूरत ना पड़े.
ये भी पढें- मेरी परफॉर्मेंस के बारे में सिर्फ मुख्यमंत्री मुझे पूछ सकते हैं: स्वास्थ्य मंत्री