ETV Bharat / state

ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को बजट में मिले सिर्फ 1000 रुपये! कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर को घेरा - कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन

कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने केंद्रीय बजट को लेकर सरकार पर हमला बोला है. अभिषेक राणा ने कहा कि देश का खजाना अनुराग ठाकुर के पास है. तब भी संसदीय क्षेत्र की रेल लाइन के लिए भद्दा मजाक किया गया है.

budget to Una-Hamirpur railway line
सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 4:38 PM IST

सुजानपुरः केंद्रीय बजट में ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के लिए मात्र एक हजार रूपये मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने तंज कसा है. इसे प्रदेश के साथ मजाक करार दिया है. हमीरपुर में अभिषेक राणा ने कहा कि आज के समय में प्रदेश और खासकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से भेदभाव किया जा रहा है जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा. राणा ने कहा कि भाजपा ने वोट लेने के लिए डंबल इजंन की सरकार का नारा दिया था और सांसद को बड़ा मंत्रालय भी मिला है. बाजूवद इसके रेल लाइन के लिए मात्र एक हजार रूपये का बजट मिलना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.

देश का खजाना अनुराग ठाकुर के पास

अभिषेक राणा ने कहा कि देश का खजाना अनुराग ठाकुर के पास है. तब भी संसदीय क्षेत्र की रेल लाइन के लिए भद्दा मजाक किया गया है. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के लिए बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए भी भेदभाव क्यों किया गया है. उन्होंने कहा कि भाषणों में बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, लेकिन उत्तरी रेलवे की ऑफिशयल वेबसाइट में सारी पोल खुल रही है.

वीडियो

हमीरपुर की जनता से भेदभाव क्यों?

अभिषेक राणा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिला मंडी के लिए जब हजारों करोड़ का एयरपोर्ट मंजूर हो सकता है तो रेल लाइन के बारे में हमीरपुर की जनता से भेदभाव क्यों किया जा रहा है. राणा ने कहा कि केंद्र सरकार में हिमाचल से संबंध रखने वाले बड़े चेहरे होते हुए भी जनता को इस तरह से दरकिनार करना बेहद निराशाजनक है. केंद्र सरकार ने पूर्णतः हमीरपुर की जनता से भेदभाव किया है जो कि निंदनीय है.

भाजपा को करारा जबाव देगी जनता

पंचायती राज चुनावों में भाजपा के प्रचंड बहुमत के दावों पर पलटवार करते हुए अभिषेक राणा ने कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में डरा धमका कर भाजपा नेताओं ने काम किया है. दबाव बनाकर चुनाव करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इन सब चीजों का भाजपा को करारा जबाव देगी. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती लेागों पर दबाब की राजनीति का आने वाले चुनावों में जनता मुंह तोड़ जबाव देगी. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार ज्यादा जीत कर आए हैं और कांग्रेस के ज्यादा लोग इन चुनावों में जीतकर आए हैं.

पढ़ें: बधाई! टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जिला किन्नौर पूरे भारतवर्ष में अव्वल

सुजानपुरः केंद्रीय बजट में ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के लिए मात्र एक हजार रूपये मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने तंज कसा है. इसे प्रदेश के साथ मजाक करार दिया है. हमीरपुर में अभिषेक राणा ने कहा कि आज के समय में प्रदेश और खासकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से भेदभाव किया जा रहा है जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा. राणा ने कहा कि भाजपा ने वोट लेने के लिए डंबल इजंन की सरकार का नारा दिया था और सांसद को बड़ा मंत्रालय भी मिला है. बाजूवद इसके रेल लाइन के लिए मात्र एक हजार रूपये का बजट मिलना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.

देश का खजाना अनुराग ठाकुर के पास

अभिषेक राणा ने कहा कि देश का खजाना अनुराग ठाकुर के पास है. तब भी संसदीय क्षेत्र की रेल लाइन के लिए भद्दा मजाक किया गया है. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के लिए बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए भी भेदभाव क्यों किया गया है. उन्होंने कहा कि भाषणों में बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, लेकिन उत्तरी रेलवे की ऑफिशयल वेबसाइट में सारी पोल खुल रही है.

वीडियो

हमीरपुर की जनता से भेदभाव क्यों?

अभिषेक राणा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिला मंडी के लिए जब हजारों करोड़ का एयरपोर्ट मंजूर हो सकता है तो रेल लाइन के बारे में हमीरपुर की जनता से भेदभाव क्यों किया जा रहा है. राणा ने कहा कि केंद्र सरकार में हिमाचल से संबंध रखने वाले बड़े चेहरे होते हुए भी जनता को इस तरह से दरकिनार करना बेहद निराशाजनक है. केंद्र सरकार ने पूर्णतः हमीरपुर की जनता से भेदभाव किया है जो कि निंदनीय है.

भाजपा को करारा जबाव देगी जनता

पंचायती राज चुनावों में भाजपा के प्रचंड बहुमत के दावों पर पलटवार करते हुए अभिषेक राणा ने कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में डरा धमका कर भाजपा नेताओं ने काम किया है. दबाव बनाकर चुनाव करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इन सब चीजों का भाजपा को करारा जबाव देगी. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती लेागों पर दबाब की राजनीति का आने वाले चुनावों में जनता मुंह तोड़ जबाव देगी. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार ज्यादा जीत कर आए हैं और कांग्रेस के ज्यादा लोग इन चुनावों में जीतकर आए हैं.

पढ़ें: बधाई! टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जिला किन्नौर पूरे भारतवर्ष में अव्वल

Last Updated : Feb 5, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.