ETV Bharat / state

फर्जी डिग्री मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सीबीआई जांच की उठाई मांग - हमीरपुर की लेटेस्ट खबरें

फर्जी डिग्री और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने हमीरपुर में जन आक्रोश लैली निकाली. रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में फर्जी डिग्री घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की और आरोप लगाया कि सरकार इसमें संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है. बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

congress-demonstrated-in-hamirpur-regarding-manav-bharti-fake-degree-case
फोटो.
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 4:51 PM IST

हमीरपुर: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में हमीरपुर जिले में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. वीरवार को जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के बैनर तले कांग्रेस विधायक, कमेटी के जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. इस मौके पर पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. रैली के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा गया.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में निकाली गई रैली में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं विधायक इंद्र दत्त लखन पाल, पार्टी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया सहित जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे. रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में फर्जी डिग्री घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की और आरोप लगाया कि सरकार इसमें संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है.

वीडियो.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह घोटाला कई लाख करोड़ रुपए का है और सरकार इस को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इसकी सीबीआई जांच नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी हर जिला मुख्यालय में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी. जिला कांग्रेस के द्वारा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर हमीरपुर में भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक रोष रैली निकाली. गांधी चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार को हर मुद्दे पर विफल करार दिया और लोगों के साथ वादा खिलाफी करने के आरोप लगाए.


कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा के द्वारा विधानसभा में फर्जी डिग्री घोटाले की जांच के मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था, लेकिन सरकार ने आज तक इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करती है और इसको लेकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी घोटाले में शामिल लोगों को बेनकाब करके ही दम लेगी.

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री घोटाले में सरकार दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय किन लोगों की मध्यस्थता प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मान्यता दी गई थी. इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रियां देश व विदेश में बेची गई हैं. इसलिए सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे में संलिप्त लोगों को पकड़ने और सजा देने की मांग करती है.


प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस को मुद्दाविहीन कहना सरासर गलत है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी है और आगे भी उतरती रहेगी.

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक का अनीता वर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी हर जगह जन आक्रोश रैली निकाल रही है. उन्होंने कहा कि इन रैलियों के माध्यम से पार्टी सरकार को जगाना चाहती है. सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने का काम करें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन भाइयों को लेकर सत्ता हासिल की थी अब उन्हें ही नजर अंदाज कर रही है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला, राज्यपाल, CM और नेता प्रतिपक्ष ने किया स्वागत

हमीरपुर: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में हमीरपुर जिले में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. वीरवार को जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के बैनर तले कांग्रेस विधायक, कमेटी के जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. इस मौके पर पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. रैली के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा गया.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में निकाली गई रैली में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं विधायक इंद्र दत्त लखन पाल, पार्टी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया सहित जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे. रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में फर्जी डिग्री घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की और आरोप लगाया कि सरकार इसमें संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है.

वीडियो.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह घोटाला कई लाख करोड़ रुपए का है और सरकार इस को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इसकी सीबीआई जांच नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी हर जिला मुख्यालय में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी. जिला कांग्रेस के द्वारा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर हमीरपुर में भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक रोष रैली निकाली. गांधी चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार को हर मुद्दे पर विफल करार दिया और लोगों के साथ वादा खिलाफी करने के आरोप लगाए.


कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा के द्वारा विधानसभा में फर्जी डिग्री घोटाले की जांच के मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था, लेकिन सरकार ने आज तक इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करती है और इसको लेकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी घोटाले में शामिल लोगों को बेनकाब करके ही दम लेगी.

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री घोटाले में सरकार दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय किन लोगों की मध्यस्थता प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मान्यता दी गई थी. इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रियां देश व विदेश में बेची गई हैं. इसलिए सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे में संलिप्त लोगों को पकड़ने और सजा देने की मांग करती है.


प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस को मुद्दाविहीन कहना सरासर गलत है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी है और आगे भी उतरती रहेगी.

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक का अनीता वर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी हर जगह जन आक्रोश रैली निकाल रही है. उन्होंने कहा कि इन रैलियों के माध्यम से पार्टी सरकार को जगाना चाहती है. सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने का काम करें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन भाइयों को लेकर सत्ता हासिल की थी अब उन्हें ही नजर अंदाज कर रही है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला, राज्यपाल, CM और नेता प्रतिपक्ष ने किया स्वागत

Last Updated : Sep 16, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.