ETV Bharat / state

हमीरपुर: कांग्रेस ने 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया, कार्यकर्ताओं से की गई ये अपील - हमीरपुर कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस

हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़सर ने संयुक्त रूप से 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस बड़े उत्साह से बड़सर विधानसभा के मैहरे में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने की और मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

hamirpur congress.
कांग्रेस ने 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:11 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कांग्रेस कमेटी ने पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया. जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को एक अंग्रेज ए एम हयूम ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी और तब से अब तक कांग्रेस पार्टी ने लगातार देश की सेवा में अपना बेमिसाल योगदान दिया है. आज अगर हम आजाद भारत वर्ष में सांस ले रहे हैं तो इसमें हमारे कांग्रेस के साथियों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना बहुत सा बलिदान दिया है. महात्मा गांधी ने बिना किसी हथियार के सत्याग्रह और शांति के मार्ग पर चलकर हिंदुस्तान को एक बड़ा ही प्रभावशाली नेतृत्व देकर अपने साथ चलाया और देशवासियों ने देश को आजाद करवाने में उनका पूरा पूरा साथ दिया.

'कांग्रेस के कारण दुनिया के अग्रणी देशों में भारत की पहचान'

आज आजादी के इन कांग्रेस के जननायकों महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, दादाभाई नरोजी और अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम लेने से भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका नाम लेने से भी गुरेज करते हैं, लेकिन कांग्रेस के इतिहास को भारतवासी सदियों तक नहीं भुला सकते. आज अगर भारतवर्ष दुनिया के अग्रिम विकासशील देशों में शामिल है तो वह कांग्रेस के ही नेतृत्व के कारण है. आज के संदर्भ में उन्होंने उपस्थित सदस्यों व तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों को पूरी ताकत से लड़ने की अपील की और अधिक से अधिक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को विजय दिलवाने की अपील की उनके अनुसार सन 2022 में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए यह चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल है.

कांग्रेस ने 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया
कांग्रेस ने 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया.

'भारत के इतिहास में आज का दिन महत्वपूर्ण'

आज की बैठक के मुख्य वक्ता विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में एक बहुत बड़ा दिन है. देश के लिए कांग्रेस की कुर्बानियों को यह देश कभी भूल नहीं सकता. देश की आजादी के लिए अगर किसी पार्टी ने लड़ाई लड़ी है और स्वाधीनता दिलाई है वह कांग्रेस पार्टी ही है. आज सत्तासीन भाजपा बताए कि उनका कोई भी योगदान इस स्वतंत्रता की लड़ाई में रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों को चाहिए कि वे जनसाधारण को कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी दें और देश के विकास के लिए आजादी से बाद से आज तक जो भूमिका एवं उपलब्धियां कांग्रेस पार्टी की रही हैं अन्य कोई पार्टी उसके नजदीक भी नहीं है.

कार्यकर्ताओं से अपील

उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जागरण अभियान के माध्यम से घर-घर तक पहुंचा कर भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इन पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस विचारधारा के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए. आज परिस्थितियां कांग्रेस के हक में है और इन चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के जीतने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं पर उन्हें एकजुट होकर पूरी ताकत से जमीनी स्तर पर रहकर चुनाव लड़ने चाहिए.

ये भी पढ़ें: ऊना कांग्रेस ने पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस मनाया, जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कांग्रेस कमेटी ने पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया. जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को एक अंग्रेज ए एम हयूम ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी और तब से अब तक कांग्रेस पार्टी ने लगातार देश की सेवा में अपना बेमिसाल योगदान दिया है. आज अगर हम आजाद भारत वर्ष में सांस ले रहे हैं तो इसमें हमारे कांग्रेस के साथियों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना बहुत सा बलिदान दिया है. महात्मा गांधी ने बिना किसी हथियार के सत्याग्रह और शांति के मार्ग पर चलकर हिंदुस्तान को एक बड़ा ही प्रभावशाली नेतृत्व देकर अपने साथ चलाया और देशवासियों ने देश को आजाद करवाने में उनका पूरा पूरा साथ दिया.

'कांग्रेस के कारण दुनिया के अग्रणी देशों में भारत की पहचान'

आज आजादी के इन कांग्रेस के जननायकों महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, दादाभाई नरोजी और अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम लेने से भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका नाम लेने से भी गुरेज करते हैं, लेकिन कांग्रेस के इतिहास को भारतवासी सदियों तक नहीं भुला सकते. आज अगर भारतवर्ष दुनिया के अग्रिम विकासशील देशों में शामिल है तो वह कांग्रेस के ही नेतृत्व के कारण है. आज के संदर्भ में उन्होंने उपस्थित सदस्यों व तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों को पूरी ताकत से लड़ने की अपील की और अधिक से अधिक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को विजय दिलवाने की अपील की उनके अनुसार सन 2022 में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए यह चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल है.

कांग्रेस ने 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया
कांग्रेस ने 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया.

'भारत के इतिहास में आज का दिन महत्वपूर्ण'

आज की बैठक के मुख्य वक्ता विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में एक बहुत बड़ा दिन है. देश के लिए कांग्रेस की कुर्बानियों को यह देश कभी भूल नहीं सकता. देश की आजादी के लिए अगर किसी पार्टी ने लड़ाई लड़ी है और स्वाधीनता दिलाई है वह कांग्रेस पार्टी ही है. आज सत्तासीन भाजपा बताए कि उनका कोई भी योगदान इस स्वतंत्रता की लड़ाई में रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों को चाहिए कि वे जनसाधारण को कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी दें और देश के विकास के लिए आजादी से बाद से आज तक जो भूमिका एवं उपलब्धियां कांग्रेस पार्टी की रही हैं अन्य कोई पार्टी उसके नजदीक भी नहीं है.

कार्यकर्ताओं से अपील

उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जागरण अभियान के माध्यम से घर-घर तक पहुंचा कर भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इन पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस विचारधारा के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए. आज परिस्थितियां कांग्रेस के हक में है और इन चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के जीतने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं पर उन्हें एकजुट होकर पूरी ताकत से जमीनी स्तर पर रहकर चुनाव लड़ने चाहिए.

ये भी पढ़ें: ऊना कांग्रेस ने पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस मनाया, जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.