हमीरपुर: दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की जनसभा में विवादित नारे लगाने पर उनके गृह जिला हमीरपुर में भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है. कांग्रेसी नेताओं ने अनुराग ठाकुर को इस मामले पर घेरना शुरू कर दिया है.
वहीं, भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के समर्थन में उतर आए हैं. सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने विवादित नारों को लेकर अनुराग ठाकुर को घेरा है तो वहीं, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा ने कांग्रेसी नेताओं की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए पलटवार किया है.
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के गद्दारों को ललकारा है. इस पर कांग्रेस के लोगों को क्यों पीड़ा हो रही है.वहीं, इस मामले में कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि इस तरह की गुंडई भाषा का इस्तेमाल करना सांसद के और केंद्र के मंत्री के लिए शोभा नहीं देता है. इससे हिमाचल की छवि भी खराब हुई है.
पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर का पलटवार, बोला- अपने गिरेबान में झांक कर देखें