शिमला: कालका-शिमला फोरलेन पर शिमला के भट्टाकुफर में चल रहे फोरलेन की साइट पर दो मजदूरों के गुटों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दो मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया.
मारपीट की यह घटना शुक्रवार दोपहर की है. फोरलेन साइट पर एक निजी कंपनी के करीब 6 मजदूर काम कर रहे थे. इसी साइट पर कश्मीर के भी कुछ मजदूर अलग से काम कर रहे थे. दोनों गुटों के बीच पत्थर उठाने को लेकर विवाद हुआ. इसी को लेकर मजदूरों के दोनों गुटों में मारपीट हुई.
घायल मजदूरों की पहचान महासू राम और रामलाल के तौर पर हुई है. घायल रामलाल ने कहा, "हम लोग जाली लगाने का काम कर रहे थे. कश्मीर के 14 मजदूर भी उसी साइट पर काम कर रहे थे. हमने उन्हें हमारे द्वारा इकट्ठा किए गए पत्थरों को उठाने से मना किया. ऐसे में उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में हमारे दो लोग घायल हुए हैं."
फिलहाल घायल मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है. आईजीएमसी इमरजेंसी विभाग के सीएमओ डॉक्टर महेश ने बताया "उनके पास दो घायल इलाज के लिए आए हैं. दोनों के साथ भट्टाकुफर में मारपीट हुई है. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है". पुलिस स्टेशन ढली में पुलिस ने विभिन्न धाराओं 214/24, 126(2), 115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: शिमला रिज मैदान छलनी कर खड़ा किया जा रहा था पंडाल, मेयर ने रुकवाया काम, अधिकारियों की लगाई क्लास
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी, खुशी से झूम उठे ग्रामीण, BSNL ने लगाया 4G टावर