हमीरपुर: जिला हमीरपुर में रविवार को हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने की. किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के साथ ही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बैठक में तय किया गया कि पार्टी आगामी दिनों में प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर जन जागरण अभियान और प्रदेश के 40 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाएगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन सुशांत ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में किसानों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.
40 विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा
इसके साथ ही 3 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदेश भर के 40 विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा और जिला के 4 बड़े मुद्दों पर सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा. इसके अलावा जिला कार्यकारिणी में और मंडल की कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा.
हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के दौरान किसान आंदोलन और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के डीए को मूल पेंशन में मर्ज करने और कोरोना की आड़ में 2021 तक कर्मचारियों को डीए ना देने के निर्णय के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.