ETV Bharat / state

रामपुर में एक स्कूल में 2 बच्चे थे और 5 टीचर थे, ऐसे संस्थानों को ही Denotify किया है, BJP सेंक रही राजनीतिक रोटियां: सुक्खू - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष द्वारा शिक्षा विभाग में संस्थानों को डिनोटिफाइड करने पर पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में संस्थानों को डिनोटिफाइड नहीं किया है बल्कि भाजपा सरकार द्वारा जिन संस्थानों जिन संस्थानों के खोलने की घोषणा की गई थी उन संस्थानों को डिनोटिफाइड किया गया है. मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के जिले में एक स्कूल में केवल 2 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के 5 अध्यापक सेवाएं दे रहे थे.

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 6:30 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हमीरपुर: BJP छोटी बातों को बड़ा बताकर राजनीतिक रोटियां सेक रही है. सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के आगाज से पहले मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष द्वारा शिक्षा विभाग में संस्थानों को डिनोटिफाइड करने पर पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में संस्थानों को डिनोटिफाइड नहीं किया है बल्कि भाजपा सरकार द्वारा जिन संस्थानों जिन संस्थानों के खोलने की घोषणा की गई थी उन संस्थानों को डिनोटिफाइड किया गया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह संस्थान अप्रैल महीने में शुरू होने वाले थे. इसके अतिरिक्त उन स्कूलों को बंद किया गया है जिन स्कूलों में विद्यार्थी नहीं थे. केवल शिक्षक ही सेवाएं दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के जिले में एक स्कूल में केवल 2 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के 5 अध्यापक सेवाएं दे रहे थे.

नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने 5 साल का उन्हें जनादेश दिया है और जब तक जनता चाहती है तब तक सरकारें चलती हैं. दरअसल पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 5 साल तक नहीं चलेगी. BJP के प्रदेश में सड़कों पर उतरने के मसले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने जल्दी नहीं की है बल्कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा आंदोलनरत है. संस्थानों के डिनोटिफाई किए जाने का सहारा लेकर अपने कैडर को हरकत मे लाने की ट्रिक है यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन पर भी सवाल उठेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के शोभायात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर होली उत्सव का आगाज करेंगे.

ये भी पढ़ें- SIRMAUR: हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर 50 ग्राम स्मैक सहित 10 लाख की नकदी के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हमीरपुर: BJP छोटी बातों को बड़ा बताकर राजनीतिक रोटियां सेक रही है. सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के आगाज से पहले मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष द्वारा शिक्षा विभाग में संस्थानों को डिनोटिफाइड करने पर पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में संस्थानों को डिनोटिफाइड नहीं किया है बल्कि भाजपा सरकार द्वारा जिन संस्थानों जिन संस्थानों के खोलने की घोषणा की गई थी उन संस्थानों को डिनोटिफाइड किया गया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह संस्थान अप्रैल महीने में शुरू होने वाले थे. इसके अतिरिक्त उन स्कूलों को बंद किया गया है जिन स्कूलों में विद्यार्थी नहीं थे. केवल शिक्षक ही सेवाएं दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के जिले में एक स्कूल में केवल 2 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के 5 अध्यापक सेवाएं दे रहे थे.

नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने 5 साल का उन्हें जनादेश दिया है और जब तक जनता चाहती है तब तक सरकारें चलती हैं. दरअसल पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 5 साल तक नहीं चलेगी. BJP के प्रदेश में सड़कों पर उतरने के मसले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने जल्दी नहीं की है बल्कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा आंदोलनरत है. संस्थानों के डिनोटिफाई किए जाने का सहारा लेकर अपने कैडर को हरकत मे लाने की ट्रिक है यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन पर भी सवाल उठेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के शोभायात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर होली उत्सव का आगाज करेंगे.

ये भी पढ़ें- SIRMAUR: हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर 50 ग्राम स्मैक सहित 10 लाख की नकदी के साथ आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.