हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर पहुंच चुके हैं. हमीरपुर पहुंचने पर सीएम सुक्खू का हमीरपुर के विधायक द्वारा गांधी चौक पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जनता की भीड़ सीएम के स्वागत के लिए उमड़ पड़ी. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज से 3 दिन के हमीरपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम बनने के बाद वे पहली बार अपने गृह क्षेत्र नादौन जाएंगे. नादौन में वे दो दिन तक रहेंगे.
अपने हमीरपुर दौरे के दौरान सीएम ने हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर एक जनसभा को संबोधित भी किया. सीएम की सुरक्षा के लिए गांधी चौक पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया. आज जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम का रात्रि ठहराव हमीरपुर सर्किट हाउस में होगा. 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नादौन विधानसभा क्षेत्र जाएंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये अपने विधानसभा क्षेत्र का पहला दौरा है.
दौरे के दौरान मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए सीमेंट विवाद के सवाल का जवाब देते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारा विवाद अदानी की फैक्ट्री के साथ नहीं है, विवाद सिर्फ ट्रक ऑपरेटरों के किराए को लेकर है. अगर फैक्ट्री अडानी की है तो ट्रक ऑपरेटर भी हिमाचल के अपने हैं और उनके हितों का ध्यान रखना सरकार का पहला कर्तव्य है. ऑपरेटरों की तरफ से रेट तय किए गए हैं और जल्द ही प्रदेश के उद्योग मंत्री अदानी ग्रुप के सीईओ के साथ इस मामले को लेकर बैठक करेंगे सबकी सहमति के साथ अंतिम फैसला हो इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का पहला ग्रीन स्टेट बनाने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में जोरों से काम कर रही है. प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों और वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि ग्रीन स्टेट के लक्ष्य को साल 2025 तक पूरा किया जा सके. ऐसा करने से हिमाचल प्रदेश दूसरे राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगा.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को 1500 रुपए देने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी कि दूसरी बैठक आज, तैयार होगा रोडमैप