हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के आईटीबीपी जवान दीपेश परमार अपनी ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 7 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में दीपक परमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें घायल हालत में सैन्य अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में जोनल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दीपेश परमार का निधन हो गया.
22 नवंबर 2023 को हुई थी शादी: जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही घर पहुंची, तो घर में मातम पसर गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार आइटीबीपी का जवान दीपेश परमार पुत्र सुरजीत कुमार अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात थे. दीपेश परमार ने तीन साल पहले ही आईटीबीपी में जॉइनिंग की थी. परिजनों ने बताया कि दीपेश की बीते साल 22 नवंबर को ही शादी हुई थी. 29 दिसंबर को दीपेश छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर लौट गए थे. वहीं, दीपेश के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
-
"प्रदेश के शहीद वीर सपूत को नमन"
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात जिला हमीरपुर के जजोली गांव के वीर सपूत दीपेश परमार जी अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए हैं।
समस्त प्रदेशवासियों को प्रदेश के इस वीर सपूत पर गर्व है।… pic.twitter.com/IFYTqkxyNf
">"प्रदेश के शहीद वीर सपूत को नमन"
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 9, 2024
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात जिला हमीरपुर के जजोली गांव के वीर सपूत दीपेश परमार जी अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए हैं।
समस्त प्रदेशवासियों को प्रदेश के इस वीर सपूत पर गर्व है।… pic.twitter.com/IFYTqkxyNf"प्रदेश के शहीद वीर सपूत को नमन"
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 9, 2024
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात जिला हमीरपुर के जजोली गांव के वीर सपूत दीपेश परमार जी अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए हैं।
समस्त प्रदेशवासियों को प्रदेश के इस वीर सपूत पर गर्व है।… pic.twitter.com/IFYTqkxyNf
सीएम ने जताया शोक: वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात दीपेश परमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. दीपेश का ऑन ड्यूटी सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. वह हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के तहत जजोली गांव के रहने वाले थे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को शहीद के परिवार की हर तरह से सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
ये भी पढे़ं: चीन बॉर्डर पर शहीद हुए रोहित कुमार को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि