ETV Bharat / state

ये आपदा से निपटने का दौर, जयराम खबरों से अपनी ओर ध्यान करवाना चाहते हैं आकर्षित: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू - CM launches Sambal Yojana

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबल योजना को लॉन्च किया. इसके साथ ही विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण भी वितरित किए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा है कि जयराम खबरों से अपनी ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (CM Sukhu Hamirpur Tour) (CM Sukhu on Jairam Thakur) (CM launches Sambal Yojana)

CM sukhu launches Sambal Yojana
सीएम सुक्खू ने मुख्यमंत्री ने संबल योजना को किया लॉन्च
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 6:51 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री संबल योजना को लॉन्च किया. वहीं, नादौन के गौना करौर स्थित राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में विशेष रूप से सक्षम जिला हमीरपुर के 120 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण का वितरण भी किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार आपदा से निपट रही है. गारंटियां पूरी करने की शुरुआत OPS को बहाल करके शुरू कर दी गई है. सरकार का राजधर्म आपदा प्रभावितों तक पहुंच कर उनका दुख बांटना है, ताकि उन्हें राहत दी जा सके.

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष खबरों के माध्यम से अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व में आपदा के दौर में ही विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी. उस दौर में प्रशासनिक अमला विधानसभा की व्यवस्था में ना उलझे यह ध्यान रखा गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौर में लोगों को कैसे राहत पहुंचानी है यह पहला प्रयास है. यह सरकार आपदा से ग्रसित हर आदमी तक पहुंचेगी. बता दें, हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार की 10 गारंटीयों के पूरा किए जाने को लेकर सवाल उठाए थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई ध्यान नहीं है. सिर्फ आपदा प्रभावित को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों ने जीवन भर की संपत्ति लगाकर घर बनाए थे, लेकिन आपदा से घर टूट गए, लोगों की जमीन बह गई है और फसले भी तबाह हो गई है. लोगों को राहत देना प्राथमिकता है अभी चुनाव के मध्य नजर कुछ भी नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने कहा कि संबल योजना के जरिए अछूते वर्ग को साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. सुख आश्रय योजना के जरिए भी यह प्रयास किया गया है और अब मुख्यमंत्री संबल योजना से भी यह प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Meghdoot App: किसानों की मददगार बनेगी मेघदूत ऐप! नए फीचर्स के साथ होगी अपग्रेड, ब्लॉक स्तर पर मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री संबल योजना को लॉन्च किया. वहीं, नादौन के गौना करौर स्थित राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में विशेष रूप से सक्षम जिला हमीरपुर के 120 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण का वितरण भी किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार आपदा से निपट रही है. गारंटियां पूरी करने की शुरुआत OPS को बहाल करके शुरू कर दी गई है. सरकार का राजधर्म आपदा प्रभावितों तक पहुंच कर उनका दुख बांटना है, ताकि उन्हें राहत दी जा सके.

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष खबरों के माध्यम से अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व में आपदा के दौर में ही विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी. उस दौर में प्रशासनिक अमला विधानसभा की व्यवस्था में ना उलझे यह ध्यान रखा गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौर में लोगों को कैसे राहत पहुंचानी है यह पहला प्रयास है. यह सरकार आपदा से ग्रसित हर आदमी तक पहुंचेगी. बता दें, हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार की 10 गारंटीयों के पूरा किए जाने को लेकर सवाल उठाए थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई ध्यान नहीं है. सिर्फ आपदा प्रभावित को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों ने जीवन भर की संपत्ति लगाकर घर बनाए थे, लेकिन आपदा से घर टूट गए, लोगों की जमीन बह गई है और फसले भी तबाह हो गई है. लोगों को राहत देना प्राथमिकता है अभी चुनाव के मध्य नजर कुछ भी नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने कहा कि संबल योजना के जरिए अछूते वर्ग को साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. सुख आश्रय योजना के जरिए भी यह प्रयास किया गया है और अब मुख्यमंत्री संबल योजना से भी यह प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Meghdoot App: किसानों की मददगार बनेगी मेघदूत ऐप! नए फीचर्स के साथ होगी अपग्रेड, ब्लॉक स्तर पर मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.