हमीरपुरः पालमपुर के निगम निगम चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार की पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की हार पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हार की जिम्मेदारी सामूहिक होती है. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी.
दरअसल, पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री से यह सवाल किया गया था कि पालमपुर नगर निगम में मिली हार के लिए बीजेपी संगठन जिम्मेदार है या सरकार. इस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हार की जिम्मेदारी सभी की होती है.
उप चुनाव में बीजेपी की जीत तय
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों की तरफ से निगम निगम चुनाव के नतीजों को उठाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेसी नेताओं को शायद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने बहुत बड़ा काम कर लिया है, लेकिन कांग्रेस पूर्व में धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में मिली हार को भूल गई है.
इसके अलावा निगम निगम के साथ की छह नगर पंचायतों में भी चुनाव हुए थे. वहां बीजेपी ने पांच में जीत हासिल की. मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी.
ये भी पढ़ेंः शांता कुमार के बयान पर सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात