हमीरपुरः युवा विज्ञान पुरस्कार के लिए शिमला के पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को प्रदेश भर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में हमीरपुर जिला के 9 मेधावी छात्र भी शामिल रहे.
जिला विज्ञान हमीरपुर के पर्यवेक्षक ने दी जानकारी
जिला विज्ञान हमीरपुर के पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि पहले स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक लाख रुपये का चेक, दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 90 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 80 हजार रुपये, दसवें स्थान पर रहने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये का चेक, मोमेंट और सर्टिफिकेट से नवाजा गया है.
सीएम जयराम ने किया सम्मानित
वर्ष 2019-20 के प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बाहरवीं कक्षा की साइंस मेरिट में जो छात्र पहले दस स्थानों तक जगह प्राप्त करने में सफल रहे हैं, उन्हें शिमला के पीटरहॉफ में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. एक से दसवें स्थान तक रहने वाले छात्रों को रैंक के आधार पर कैश प्राइज भी दिया गया.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि