हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 803 के तहत क्लर्क के 11 पदों और पोस्ट कोड 791 के तहत वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
30 जून को होगी मूल्यांकन परीक्षा
पोस्ट कोड 803 के तहत क्लर्क के 11 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने इन पदों को भरने के लिए 27 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. मेरिट के आधार पर 11 अभ्यर्थियों का चयन आगामी 30 जून को होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है. इसमें रोलनंबर 803000324, 803000629, 803001189, 803001338, 803001358, 803001618, 803001720, 803002118, 803002240, 803002295, 803002761 शामिल हैं.
26 जून को होगी मूल्यांकन परीक्षा
पोस्ट कोड 791 के तहत वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है. आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने इन पदों को भरने के लिए 15 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. मेरिट के आधार पर 11 अभ्यर्थियों का चयन 26 जून को होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है. इनमें रोलनंबर 791000074, 791000098, 791000121, 791000127, 791000139, 791000154, 791000261, 791000264, 791000339, 791000349, 791000466 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में हेल्थ सुपरवाइजर ने फर्जी तरीके से युवती को लगवाई वैक्सीन, उठे सवाल