बड़सरः थाना के तहत आने वाली दियोटसिद्ध पुलिस चौकी ने चकमोह क्षेत्र में एक युवक के पास से 50.21 ग्राम चरस बरामद की गई है. दूसरे मामले में बिझड़ी पुलिस चौकी ने बिझड़ी में एक युवक के पास से 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
युवक से 50.21 ग्राम चरस बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दियोटसिद्ध पुलिस ने चकमोह क्षेत्र के पास सोमवार शाम को नाका लगाया हुआ था. उसी दौरान एक युवक चकमोह से कलवाल की ओर जा रहा था. वह पुलिस को देखकर घबराया. पुलिस ने उसे पकड़ कर जब तलाशी ली तो उसके पास से 50.21 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?
दो युवकों से 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद
वहीं बिझड़ी पुलिस ने बिझड़ी क्षेत्र में सोमवार शाम को नाका लगाया हुआ था. नाके के दौरान पुलिस ने दो युवकों के पास से 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर छानबीन की शुरु
उधर डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों में 50.21 ग्राम चरस व 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं और इनकी छानबीन भी शुरू कर दी है.
पढ़ें: कुल्लू में नारकोटिक्स टीम ने पकड़ी 9 किलो चरस, 5 लोग गिरफ्तार