हमीरपुर: जिला में भोरंज उपमंडल के बहुत से लोग कोरोना बीमारी के इस संकट में देश के साथ खड़े हैं. लोग अपनी समर्थता के अनुसार योगदान दे रहे हैं, फिर चाहे आर्थिक मदद हो या फिर राशन बांटना हो.
इसके अलावा मास्क व सेनिटाइजर बांटने में भी सहयोग कर रहे हैं. इसमें कई भोरंज उपमंडल के संस्थान भी आगे आ रहे हैं. इसी के तहत करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय ने 2 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में यह धनराशि दी गई है.
कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की इस लड़ाई में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.एस.वर्मा व कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने एडिशनल डिप्टी कमीशनर को दो लाख का डिमांड ड्राफ्ट दिया.
इसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी शामिल है. इससे पहले विश्वविद्यालय ने जिला प्रशासन को यह भी प्रस्ताव रखा था कि जरूरत पड़ने पर हम अपना होस्टल कोविड 2019 के मरीजों को आइसोलेशन के लिए दे सकते हैं.
सामाजिक एकता को सर्वोपरि रखते हुए देश में आये आपदा में देश के साथ हर संभव मदद के साथ खड़े होना चाहिए. कोरोना वायरस से बचाव एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्य करने के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से हमीरपुर पहुंची बस से उतरने वाले सवारियों के स्टेशन हुए चिन्हित, देखें सूची