हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने हमीरपुर जिला में अध्यापक पात्रता परीक्षा टीजीटी आर्ट्स सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक शनिवार को आयोजित की गई.
हमीरपुर जिला के15 परीक्षा केंद्रों में 86 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर प्रधानाचार्य विजय गौतम ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स की लिखित परीक्षा के लिए 200 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 33 अभ्यर्थी एग्जाम से अनुपस्थित रहे.
बता दें कि लिखित परीक्षा के लिए हमीरपुर के 1900 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 1700 के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. स्कूल में शाम को टीजीटी मेडिकल की परीक्षा भी दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए हमीरपुर जिला में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.