ETV Bharat / state

बड़सर के जंगल में शराब की खाली बोतलें बरामद, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 2:32 PM IST

बड़सर के जंगलों में शराब की खाली बोतलें बरामद की गई हैं. लोगों का कहना है कि बिझड़ी धंगोटा सड़क मार्ग पर उनके गांव को जाने वाले रास्ते में कई नशेड़ी किस्म के लोग बैठे रहते हैं. डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर का कहना है कि क्षेत्र का माहौल किसी को भी बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. जंगल में शराब पीने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

BADSAR FOREST
बड़सर के जंगल

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के अंतर्गत जंगलों में लोगों की नशा करने की आदत लगातार बढ़ती जा रही है. बिझड़ी और आसपास के कई इलाकों में जंगल के सड़क किनारे लोग ग्रुप में बैठकर नशा करते देखे जा सकते हैं.

चेतावनी के बावजूद नहीं मानते शराबी

ग्राम सुधार सभा पध्यान के सदस्यों ने कहा है कि बिझड़ी धंगोटा सड़क मार्ग पर उनके गांव को जाने वाले रास्ते के किनारे कई नशेड़ी किस्म के लोग बैठे रहते हैं. कुछ दिन पहले चलाए गए सफाई अभियान में यहां से दो बोरी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने ऐसे लोगों को कई बार चेतावनी भी दी लेकिन हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं.

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग

ग्राम सुधार सभा के संयोजक विजय शर्मा का कहना है कि इस चौक से गुजरना गांववासियों की मजबूरी है लेकिन दिन दहाड़े या शाम को यहां जमकर शराबखोरी की जाती है. इस वजह से महिलाएं और आम आदमी परेशान हो रहे हैं. अगर कल यहां कोई घटना हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा.

किसी को माहौल नहीं बिगाड़ने देंगे: डीएसपी

विजय शर्मा ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई जाए ताकि गांव और पर्यावरण का माहौल साफ स्वच्छ बना रहे. डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर का कहना है कि क्षेत्र का माहौल किसी को भी बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. जंगल में शराब पीने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में सोलर ऊर्जा को दिया जा बढ़ावा, छतों पर भी कर सकते हैं बिजली उत्पादन: राजेंद्र गर्ग

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के अंतर्गत जंगलों में लोगों की नशा करने की आदत लगातार बढ़ती जा रही है. बिझड़ी और आसपास के कई इलाकों में जंगल के सड़क किनारे लोग ग्रुप में बैठकर नशा करते देखे जा सकते हैं.

चेतावनी के बावजूद नहीं मानते शराबी

ग्राम सुधार सभा पध्यान के सदस्यों ने कहा है कि बिझड़ी धंगोटा सड़क मार्ग पर उनके गांव को जाने वाले रास्ते के किनारे कई नशेड़ी किस्म के लोग बैठे रहते हैं. कुछ दिन पहले चलाए गए सफाई अभियान में यहां से दो बोरी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने ऐसे लोगों को कई बार चेतावनी भी दी लेकिन हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं.

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग

ग्राम सुधार सभा के संयोजक विजय शर्मा का कहना है कि इस चौक से गुजरना गांववासियों की मजबूरी है लेकिन दिन दहाड़े या शाम को यहां जमकर शराबखोरी की जाती है. इस वजह से महिलाएं और आम आदमी परेशान हो रहे हैं. अगर कल यहां कोई घटना हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा.

किसी को माहौल नहीं बिगाड़ने देंगे: डीएसपी

विजय शर्मा ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई जाए ताकि गांव और पर्यावरण का माहौल साफ स्वच्छ बना रहे. डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर का कहना है कि क्षेत्र का माहौल किसी को भी बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. जंगल में शराब पीने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में सोलर ऊर्जा को दिया जा बढ़ावा, छतों पर भी कर सकते हैं बिजली उत्पादन: राजेंद्र गर्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.