भोरंज: उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरवाड़ में अनीमिया की रोकथाम के लिये खून जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान राजकीय प्राथमिक व मिडल स्कूल की बच्चों के अलावा ग्रामीणों सहित 71 लोगों की खून जांच की गई जिसमें 28 अनीमिक पाए गए.
इस अवसर पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भकेहड़ा के प्रभारी डॉ. अनुप ठाकुर ने बच्चों को अनीमिया के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि अनीमिया शरीर में खून कमी है. उन्होंने कहा कि आज बच्चे संतुलित व पौष्टिक भोजन खाने की बजाए जंक फूड को प्राथमिकता देने लगे. इससे जहां अनीमिया का शिकार हरे रहे, वहीं पेट का दर्द, दांत व अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
हरी सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल करें
उन्होंने बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ्य रहने के हरी पत्तेदार जैसे पालक, सरसों का साग, मूली, गाजर, गोभी का खाने में अधिक प्रयोग करें क्योंकि इनमें आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा आंबला, नींबू व अमरूद को भी स्वास्थ्य के लिए अच्छा बताया.
अनीमिया की रोकथाम के लिये खून की जांच
जाहू पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र जाहू खुर्द में अनीमिया की रोकथाम के लिये खून की जांच की गई. जिसमें करीब 115 लोगों की जाचं गई और जांच में 12 लोग अनीमिक पाये गये. इस दौरान डॉ. ललित कुमार ने महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि खून की कमी से शरीर में बीमारियां शुरू हो जाती है.
उन्होंने षिविर में आये लोगों से आंहवान किया कि आयरनयुक्त सब्जियों का खाने में अधिक प्रयोग करें. इस अवसर पर फर्मासिस्ट बीरबल चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जाहू कलां सावित्री रांगड़ा, जाहू खुर्द परमिला देवी, संतोश कुमारी, अंजना देवी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात