ETV Bharat / state

BJYM ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की श्रद्धांजलि, 2022 विस चुनाव को लेकर भी की बैठक

भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया.

BJP Yuva Morcha
BJP Yuva Morcha
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 4:50 PM IST

हमीरपुर: साल 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हमीरपुर में बुधवार को सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर और सोशल मीडिया पर पार्टी की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी.

डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि

सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने और देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को अर्पित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का कुत्सित(नीच) कार्य किया था जिसका विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. इसके खिलाफ डॉ. मुखर्जी ने देश में आंदोलन चलाया और एक साजिश का शिकार बने. 1953 में आज ही के दिन उनका महान बलिदान देश की एकता का आधार बना.

वीडियो.

2022 में मिशन रिपीट की रणनीति पर मंथन

गौरतलब है कि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भाजयुमो मंडल हमीरपुर के पदाधिकारियों के साथ 2022 में सरकार के मिशन रिपीट की रणनीति और चुनावों में युवाओं की भागीदारी को लेकर व्यापक मंथन किया. भाजयुमो पदाधिकारियों द्वारा नरेंद्र ठाकुर को फीडबैक दिया गया और आगामी चुनावों लेकर युवा मोर्चा के प्रोग्राम और तैयारियों को लेकर मंथन हुआ. मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल के बताया कि इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, भाजयुमो के उपाध्यक्ष उदय राठौड़, महामंत्री सुनील शर्मा और पंकज पटियाल समेत युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

ये भी पढ़ें: कुल्लू को सौगात, CM ने 64 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

हमीरपुर: साल 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हमीरपुर में बुधवार को सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर और सोशल मीडिया पर पार्टी की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी.

डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि

सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने और देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को अर्पित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का कुत्सित(नीच) कार्य किया था जिसका विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. इसके खिलाफ डॉ. मुखर्जी ने देश में आंदोलन चलाया और एक साजिश का शिकार बने. 1953 में आज ही के दिन उनका महान बलिदान देश की एकता का आधार बना.

वीडियो.

2022 में मिशन रिपीट की रणनीति पर मंथन

गौरतलब है कि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भाजयुमो मंडल हमीरपुर के पदाधिकारियों के साथ 2022 में सरकार के मिशन रिपीट की रणनीति और चुनावों में युवाओं की भागीदारी को लेकर व्यापक मंथन किया. भाजयुमो पदाधिकारियों द्वारा नरेंद्र ठाकुर को फीडबैक दिया गया और आगामी चुनावों लेकर युवा मोर्चा के प्रोग्राम और तैयारियों को लेकर मंथन हुआ. मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल के बताया कि इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, भाजयुमो के उपाध्यक्ष उदय राठौड़, महामंत्री सुनील शर्मा और पंकज पटियाल समेत युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

ये भी पढ़ें: कुल्लू को सौगात, CM ने 64 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.