भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के बस्सी चौक पर भाजपा ने कांग्रेस का पुतला फूंका व नारेबाजी की. इस मौके पर भाजपा विधायक कमलेश कुमारी व भोरंज मंडलाध्यक्ष देश राज भी उपस्थित रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
भाजपा मण्डलाध्यक्ष देश राज व महामंत्री अशोक ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की ओर से सदन में जिस तरह की हरकत राज्यपाल के साथ की है वह असहनीय और निंदनीय है. भाजपा मण्डलाध्यक्ष ने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश विधानसभा अस्तित्व में आई है तब से लेकर आज तक राज्यपाल जैसे गरिमा पूर्ण पद की सदस्यों ने मर्यादा रखी है, लेकिन शुक्रवार को जो सदन में संवैधानिक पद पर विराजमान राज्यपाल के साथ हुआ वो गलत है.
'राज्यपाल की गरिमा का नहीं रखा ख्याल'
यह घटना कांग्रेस की घटिया राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेसी विधायकों की ओर से राज्यपाल जैसे गरिमापूर्ण पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा और सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमला किया इसकी हम घोर निंदा करते हैं.
भाजपा मण्डलाध्यक्ष ने कहा कि यह भी इतिहास में पहली बार हुआ है की राज्यपाल के अभिभाषण को चलने नहीं दिया गया और अभिभाषण की प्रति पीछे से राज्यपाल के ऊपर फेंकी गई. उन्होंने कहा कि संविधान एक व्यक्ति पर इस प्रकार से हमले से हिमाचल ही नहीं अपितु पूरा भारत शर्मिंदा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः- डॉ. रजनीश पठानिया को सौंपा गया अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा का कार्यभार, अधिसूचना जारी