हमीरपुर: मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां चरम पर है. कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के जुबानी हमले और सवालों पर बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया है. अनुराग ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है और आलम ये है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर स्थानीय नेता भी झूठ बोलने में पीछे नहीं हैं.
बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर हर जनसभा में भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए 5 वर्षों का हिसाब मांग रहे थे. रामलाल ठाकुर सांसद निधि खर्च न कर पाने, रेलवे, मेडिकल कॉलेज व सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर लगातार अनुराग ठाकुर को घेर रहे थे और रविवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि यह वही प्रत्याशी हैं जिन्होंने वन मंत्री रहते हुए फॉरेस्ट राइट्स को खत्म किया था.
रामलाल ठाकुर को स्थानीय नेता करार देते हुए भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने की इतनी आदत पड़ गई है कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर स्थानीय नेता भी झूठ बोलने में पीछे नहीं हैं. बेशर्मी इतनी है कि शर्म का कोई नाम ही नहीं है.
अनुराग ने कहा कि जो लोग अपने कार्यकाल में कभी कुछ काम नहीं कर पाए वह आज झूठे सवाल खड़े कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद खेल महाकुंभ और संसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना का भी कांग्रेस ने लगातार विरोध किया है.