हमीरपुरः हिमाचल में घातक नशा चिट्टा प्रदेश के जवानी को खोखला कर रहा है. ऊपरी हिमाचल के साथ ही निचले क्षेत्रों में पंजाब से सटे इलाकों में इस घातक नशे का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब बिलासपुर और हमीरपुर जिला की पुलिस इन फॉर ज्वाइंट ऑपरेशन कर लगाम कसेगी.
बिलासपुर और हमीरपुर में इस घातक नशे की तस्करी में जुटे गिरोह सक्रिय हैं. हालांकि दोनों जिलों के पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशे के इस काले कारोबार में जुटे बड़े सरगना तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कत पेश आ रही है.
बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां कुछ दिन पहले ही यह का सरगना को जिला मुख्यालय से दबोचा था तो वहीं, उसके बाद दोनों जिलों की सीमा पर हमीरपुर पुलिस ने एक बड़ी खेप चिट्टे की बरामद की. इन दोनों ही जिलों में गिरोह के सरगनाओं के तार एक दूसरे से जुड़े हैं. ऐसे में अब बिलासपुर और हमीरपुर जिला की पुलिस इन फॉर ज्वाइंट ऑपरेशन कर लगाम कसेगी.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि एसपी बिलासपुर से इस बाबत बात हुई है. उन्होंने कहा कि चर्चा की गई है कि आने वाले समय में दोनों जिलों के पुलिस टीमें एक साथ मिलकर कार्य करेंगे. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले ही भोरंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 100 ग्राम से अधिक चिट्टे की खेप बरामद की थी. इस बड़ी कामयाबी के बाद अब दोनों जिला के पुलिस ने एक साथ मिलकर इस काले कारोबार में जुटे बड़े गिरोह पर कार्रवाई कर सकती है. जिसके लिए अब ज्वाइंट ऑपरेशन किए जा सकते हैं. जिससे अब इस काले कारोबार में शामिल गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पुलिस लाइन सोलन में 'जंजीरों में जकड़ा' शहीद, रोते हुए बोले परिजन...अब सहन नहीं होता अपमान