भोटाः बड़सर विधानसभा के तहत भोटा उप तहसील को अपना भवन नसीब होगा. भवन निर्माण के लिए विश्राम गृह भोटा के पास 5 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित भवन निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने उप तहसील भवन निर्माण के लिए 20 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है. भूमि चयनित करने के उपरांत टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. उप तहसील क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस भवन के बनने से सुविधा होगी.
यह स्थान भोटा बस अड्डे के बिल्कुल साथ में है. काम-काज से आए लोगों को पहुंचने में भी सुविधा रहेगी. भूमि निरीक्षण के दौरान जिला परिषद राजेश कुमार (मांगा), नायब तहसीलदार रमेश शर्मा संबंधित क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भूमि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.
जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया होगी शुरू
बलदेव शर्मा ने कहा 20 लाख रुपये की राशि भवन निर्माण के लिए जिलाधीश हमीरपुर के पास जमा है. सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के उपरांत विश्राम गृह के पास 5 कनाल भूमि चयनित कर ली है. अब जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
नायब तहसीलदार रमेश शर्मा ने कहा भवन निर्माण की भूमि चयन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा सहित पंचायतों के जन प्रतिनिधि आए थे. राशि मंजूर हो चुकी है. भवन निर्माण का नक्शा तैयार किया जाएगा व अगली कार्रवाई जल्द शुरू कर दी जाएगी.
इस उप तहसील के अंतर्गत 8 पटवार सर्कल हैं. सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के उपरांत विश्राम गृह के पास 5 कनाल भूमि चयनित कर ली है. अब जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से लौटे सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल से मिलेंगे, पर्यवेक्षक रमन सिंह देहरादून के लिए रवाना