हमीरपुर: भोरंज में युवक से हुई मारपीट मामले में पीड़ित व परिजनों ने कैमरे के सामने आकर घटना की दास्तान सुनाई है. पीड़ित युवक ने खुलासा किया है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित युवक के पिता और चाचा ने मीडिया के सामने आकर इस घटना की जानकारी दी.
बता दें कि दिल दहला देने वाले इस मारपीट के वीडियो को देखकर लोग सिहर गए थे. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को पकड़ लिया था. वीडियो वायरल होने के के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी अभी कोर्ट से सशर्त जमानत पर बाहर हैं.
बता दें कि पीड़ित गौरव उसके पिता कमलेश कुमार और चाचा नवीन कुमार मीडिया से मुखातिब हुए और पूरी घटना की जानकारी दी. इस बारे में भोरंज थाना में एफआईआर धारा 342,323,504, 506, 500 और 34 आईपीसी के तहत दर्ज कर ली गयी है.
पीड़ित गौरव के पिता कमलेश कुमार ने कहा कि वह इस घटना को लेकर बहुत आहत हैं और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा की मांग करेंगे. पीड़ित युवक के चाचा नवीन कुमार ने कहा है कि पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है. मंगलवार को मामला दर्ज करवा दिया गया है. वहीं, पीड़ित गौरव ने कहा कि उसे कोर्ट से इस मामले में इंसाफ जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर सेंटर पर लगे मनचाही फीस लेने के आरोप, मीनी सचिवालय हमीरपुर पहुंचा मामला