भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत भोरंज पुलिस ने ककडोट में एक व्यक्ति से 19 बोतल देसी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं, एक अन्य मामले में मायके गई महिला से एक व्यक्ति ने मारपीट व गालीगलौच की.जिसके चलते पुलिस में मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्म चन्द पुत्र चौधरी राम गांव लबारु डाकघर ककड़ोहट से पुलिस ने 19 बोतल देशी शराब गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान बरामद की है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने नशे रोकने के लिये भी विशेष अभियान चलाया हुआ जिसमें सफलता भी मिल रही है, लेकिन फिर भी अवैध नशे के अवैध कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. भोरंज पुलिस थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया की उक्त व्यक्ति से अवैध शराब बरामद करने पर एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
मायके में आई महिला से लड़ाई-झगड़ा व मारपीट पर मामला
भोरंज थाना में मारपीट व लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस से मिली के जानकारी के अनुसार शिवानी शर्मा पत्नी संदीप कुमार गांव व डाकघर कडोहता तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने मायके मनोह आई थी. जंहा गांव के एक व्यक्ति संदीप कुमार उर्फ हैप्पी ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की है. जिसकी उसने भोरंज थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. भोरंज पुलिस ने धारा 341, 323, 504, 509, 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की लड़ाई झगड़े व मारपीट पर मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू दी गई है.