भोरंज/हमीरपुर: कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर विभागों ने ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रक्रिया को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग ने भी अब ऑनलाइन भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है. विभाग ने प्राथमिकता के तौर पर ऑनलाइन बिलों को भरने पर जोर देना शुरू कर दिया है.
जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत भरेड़ी में उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए सूचित किया गया है. भरेड़ी के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वो ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करें, ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके और घर बैठे आसानी से बिलों का भुगतान हो सके.
विद्युत उपमंडल भरेड़ी के सहायक अभियंता नरेश कौशल ने लोगों से मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बिजली भुगतान सेॉ करोना संक्रमण का खतरा कम होगा और लोग घर बैठे आसानी से बिल का भुगतान कर पाएंगे. सहायक अभियंता ने जनता से सहयोग की अपील की है. उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा अभियान भी चलाया गया है. अभियान के तहत सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.