ETV Bharat / state

बड़सर पुलिस ने दबोचे 14 लाख की ठगी के आरोपी, पूर्व फौजी को इनाम में कार निकलने का दिया था झांसा

दिल्ली व यूपी से सम्बंध रखने वाले दो लोगों को पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामला उपमण्डल बड़सर के चंबेह गांव का है. लगभग पांच महीने पहले एक एक्स सर्विसमैन ने 14 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी.

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:56 PM IST

Barsar police arrested 14 lakh accused, बड़सर पुलिस ने दबोचे 14 लाख की ठगी के आरोपी
बड़सर पुलिस ने दबोचे 14 लाख की ठगी के आरोपी

बड़सर: 14 लाख की ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को बड़सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली व यूपी से सम्बंध रखने वाले दो लोगों को पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामला उपमण्डल बड़सर के चंबेह गांव का है. लगभग पांच महीने पहले एक एक्स सर्विस मेन ने 14 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंबेह गांव के सोमदत्त के लड़के इशांत ने फ्लिपकार्ट पर एक मोबाइल का आर्डर दे रखा था, लेकिन किन्ही कारणों से उन्होंने मोबाइल वापस कर दिया. इसके बाद उनको मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया कि आपका नंबर हमारी कम्पनी की तरफ से लक्की विजेता घोषित हुआ है.

वीडियो.

इनाम के तौर पर आपको 12 लाख रुपये या स्कॉर्पियो गाड़ी दी जाएगी. लग्जरी गाड़ी के इनाम में निकलने की जानकारी मिलते ही इशांत ने पूरी बात अपने पिताजी को बताई. इसके बाद दोनों की अनजान नंबर वाले शख्स से गाड़ी की डिलीवरी लेने के बारे में बातचीत होने लगी. इनाम देने वाले शक्स ने उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 5500 रुपये जमा करवाने को कहा. रजिस्ट्रेशन फीस के बाद टैक्स, इंश्योरेंस व अन्य कई प्रकार की बातों में उलझाकर कुल 14 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. जब उन्हें अपने साथ ठगी का आभास हुआ तो वे शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंचे.

पिछले कई महीनों से बड़सर पुलिस शातिरों के पीछे पड़ी हुई थी. अब पुलिस द्वारा इस मामले में यूपी निवासी तौफीक अहमद और विकास कुमार को 21 जनवरी के दिन दिल्ली से बड़सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार ऑनलाइन ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पांच दिनों का रिमांड हासिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- 2 फरवरी को 'दौड़ेगी' स्मार्ट सिटी धर्मशाला, हॉफ मैराथन में 200 से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

बड़सर: 14 लाख की ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को बड़सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली व यूपी से सम्बंध रखने वाले दो लोगों को पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामला उपमण्डल बड़सर के चंबेह गांव का है. लगभग पांच महीने पहले एक एक्स सर्विस मेन ने 14 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंबेह गांव के सोमदत्त के लड़के इशांत ने फ्लिपकार्ट पर एक मोबाइल का आर्डर दे रखा था, लेकिन किन्ही कारणों से उन्होंने मोबाइल वापस कर दिया. इसके बाद उनको मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया कि आपका नंबर हमारी कम्पनी की तरफ से लक्की विजेता घोषित हुआ है.

वीडियो.

इनाम के तौर पर आपको 12 लाख रुपये या स्कॉर्पियो गाड़ी दी जाएगी. लग्जरी गाड़ी के इनाम में निकलने की जानकारी मिलते ही इशांत ने पूरी बात अपने पिताजी को बताई. इसके बाद दोनों की अनजान नंबर वाले शख्स से गाड़ी की डिलीवरी लेने के बारे में बातचीत होने लगी. इनाम देने वाले शक्स ने उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 5500 रुपये जमा करवाने को कहा. रजिस्ट्रेशन फीस के बाद टैक्स, इंश्योरेंस व अन्य कई प्रकार की बातों में उलझाकर कुल 14 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. जब उन्हें अपने साथ ठगी का आभास हुआ तो वे शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंचे.

पिछले कई महीनों से बड़सर पुलिस शातिरों के पीछे पड़ी हुई थी. अब पुलिस द्वारा इस मामले में यूपी निवासी तौफीक अहमद और विकास कुमार को 21 जनवरी के दिन दिल्ली से बड़सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार ऑनलाइन ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पांच दिनों का रिमांड हासिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- 2 फरवरी को 'दौड़ेगी' स्मार्ट सिटी धर्मशाला, हॉफ मैराथन में 200 से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

Intro:


बड़सर पुलिस नें दबोचे 14 लाख ठगी के आरोपी
कोर्ट में पेश कर मिला 5 दिन का रिमांड

इनाम में कार निकलने का दिया था पूर्व फौजी को झांसा

ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को बड़सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली व यूपी से सम्बंध रखने वाले दो लोगों को पुलिस नें जाल बिछाकर पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मामला उपमण्डल बड़सर के चंबेह गांव का है। लगभग पांच महीने पहले एक एक्ससर्विस मैन नें 14 लाख रुपये की ठगी की शिकायत बड़सर पुलिस को करवाई थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंबेह गांव के सोमदत्त के लड़के इशांत नें फ्लिपकार्ट पर एक मोबाइल का आर्डर दे रखा था।लेकिन किन्ही कारणों से उठाने मोबाइल वापिस कर दिया।इसके बाद उनको मोबाइल पर अनजान नवम्बर से फोन आया कि आपका नम्बर हमारी कम्पनी की तऱफ से लक्की विनर घोषित हुआ है। इनाम के तौर पर आपको 12 लाख रु या स्कॉर्पियो गाड़ी दी जाएगी। लगजरी गाड़ी के इनाम में निकलने की जानकारी मिलते ही इशांत नें पूरी बात अपने पिताजी को बताई।इसके बाद दोनों की अनजान नवम्बर वाले शख्श से गाड़ी की डिलीवरी लेने के बारे बातचीत होने लगी। इनाम देने वाले शक्श नें उन्हें पहले रेजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 5500 रु जमा करवाने को कहा।रजिस्ट्रेशन फीस के बाद टैक्स,इंश्योरेंस व अन्य कई प्रकार की बातों में उलझाकर कुल 1462300 रु ऐंठ लिए गए। जब उन्हें अपने साथ ठगी का आभास हुआ तो वे शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंचे।
पिछले कई महीनों से बड़सर पुलिस शातिरों के पीछे पड़ी हुई थी। अब पुलिस द्वारा इस मामले में यूपी निवासी तौफ़ीक़ अहमद व विकास कुमार को 21 जनवरी के दिन दिल्ली से बड़सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार ऑनलाइन ठगी के दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पांच दिनों का रिमांड हासिल किया गया है।Body:पिछले कई महीनों से बड़सर पुलिस शातिरों के पीछे पड़ी हुई थी। अब पुलिस द्वारा इस मामले में यूपी निवासी तौफ़ीक़ अहमद व विकास कुमार को 21 जनवरी के दिन दिल्ली से बड़सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार ऑनलाइन ठगी के दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पांच दिनों का रिमांड हासिल किया गया है।Conclusion:मामला उपमण्डल बड़सर के चंबेह गांव का है। लगभग पांच महीने पहले एक एक्ससर्विस मैन नें 14 लाख रुपये की ठगी की शिकायत बड़सर पुलिस को करवाई थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंबेह गांव के सोमदत्त के लड़के इशांत नें फ्लिपकार्ट पर एक मोबाइल का आर्डर दे रखा था।लेकिन किन्ही कारणों से उठाने मोबाइल वापिस कर दिया।इसके बाद उनको मोबाइल पर अनजान नवम्बर से फोन आया कि आपका नम्बर हमारी कम्पनी की तऱफ से लक्की विनर घोषित हुआ है। इनाम के तौर पर आपको 12 लाख रु या स्कॉर्पियो गाड़ी दी जाएगी। लगजरी गाड़ी के इनाम में निकलने की जानकारी मिलते ही इशांत नें पूरी बात अपने पिताजी को बताई।इसके बाद दोनों की अनजान नवम्बर वाले शख्श से गाड़ी की डिलीवरी लेने के बारे बातचीत होने लगी। इनाम देने वाले शक्श नें उन्हें पहले रेजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 5500 रु जमा करवाने को कहा।रजिस्ट्रेशन फीस के बाद टैक्स,इंश्योरेंस व अन्य कई प्रकार की बातों में उलझाकर कुल 1462300 रु ऐंठ लिए गए। जब उन्हें अपने साथ ठगी का आभास हुआ तो वे शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंचे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.