हमीरपुर: जिला में स्वर्णिम होली महोत्सव 2021 के लिए हिमाचल प्रदेश के कलाकारों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं. कोरोना काल के चलते ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए ऑडिशन को 4 दिनों में विभाजित किया गया है. जिसमें हर दिन चार जिलों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं. यह ऑडिशन 17 मार्च से शुरू हो गए हैं और 21 मार्च तक प्रक्रिया चलेगी. इसमें 21 मार्च का दिन रिजर्व रखा गया है.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने दी जानकारी
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि इस बार हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए कलाकारों के लिए ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला हमीरपुर के कलाकारों का ऑडिशन लिया गया जबकि वीरवार को चार अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए गए.
17 मार्च को हमीरपुर जिला के कलाकारों के ऑडिशन
बता दें कि 17 मार्च को हमीरपुर जिला के उभरते हुए कलाकारों के ऑडिशन लिए गए. जिसमें करीब 180 लोगों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. जबकि कुछ अन्य लोग भी ऑडिशन के लिए पहुंचे थे.ऑडिशन में कितने कलाकार चयनित होते हैं इसकी जानकारी ऑडिशन के अंतिम दिन दी जाएगी.
स्वर्णिम हिमाचल थीम पर आधारित है होली महोत्सव
इस बार राष्ट्रीय स्तरीय होली महोत्सव स्वर्णिम हिमाचल थीम पर आधारित है इसके लिए हिमाचल प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा उभरते हुए कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
पढ़ें: किन्नौर: आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत