ETV Bharat / state

शिव मंदिर में चोरी का प्रयास, पुलिस को जांच में नहीं मिले सबूत - Dharam Singh, executive in-charge of Sadar police station Hamirpur

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर डांकक्वाली स्थित शिव मंदिर में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. सदर थाना हमीरपुर के कार्यकारी प्रभारी धर्म सिंह ने कहा कि मंदिर में पुलिस टीम जांच के लिए गई थी लेकिन मौके पर कुछ भी चोरी नहीं पाया गया है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:34 PM IST

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर डांकक्वाली स्थित शिव मंदिर में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर रात के बताई जा रही है. मामले में शिकायत मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं. हालांकि मंदिर में दान पात्र से पैसे चोरी नहीं पाए गए हैं.

पुलिस को जांच में नहीं मिले मंदिर से चोरी के सबूत

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर पहले भी तीन से चार दफा चोरी का प्रयास किया जा चुका है और कई बार सामान भी मंदिर से चोरी हुआ है. स्थानीय निवासी हरिपाल ने बताया कि सुबह उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली थी. उनका कहना है कि इससे पहले भी तीन-चार बार यहां पर चोरी का प्रयास किया जा चुका है. मंदिर का सामान भी चोरी हुआ है. गौरतलब है कि मंदिर का ताला इत्यादि नहीं तोड़ा गया है.

वीडियो

बुधवार सुबह मंदिर का दरवाजा खुला था और सामान भी बिखरा हुआ था. इस वजह से पुजारी और स्थानीय लोगों को यहां पर चोरी का अंदेशा हुआ. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन मंदिर से कुछ भी चोरी नहीं पाया गया. सदर थाना हमीरपुर के कार्यकारी प्रभारी धर्म सिंह ने कहा कि मंदिर में पुलिस टीम जांच के लिए गई थी लेकिन मौके पर कुछ भी चोरी नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर की जनता करेगी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला- पूर्व CM शांता कुमार

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर डांकक्वाली स्थित शिव मंदिर में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर रात के बताई जा रही है. मामले में शिकायत मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं. हालांकि मंदिर में दान पात्र से पैसे चोरी नहीं पाए गए हैं.

पुलिस को जांच में नहीं मिले मंदिर से चोरी के सबूत

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर पहले भी तीन से चार दफा चोरी का प्रयास किया जा चुका है और कई बार सामान भी मंदिर से चोरी हुआ है. स्थानीय निवासी हरिपाल ने बताया कि सुबह उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली थी. उनका कहना है कि इससे पहले भी तीन-चार बार यहां पर चोरी का प्रयास किया जा चुका है. मंदिर का सामान भी चोरी हुआ है. गौरतलब है कि मंदिर का ताला इत्यादि नहीं तोड़ा गया है.

वीडियो

बुधवार सुबह मंदिर का दरवाजा खुला था और सामान भी बिखरा हुआ था. इस वजह से पुजारी और स्थानीय लोगों को यहां पर चोरी का अंदेशा हुआ. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन मंदिर से कुछ भी चोरी नहीं पाया गया. सदर थाना हमीरपुर के कार्यकारी प्रभारी धर्म सिंह ने कहा कि मंदिर में पुलिस टीम जांच के लिए गई थी लेकिन मौके पर कुछ भी चोरी नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर की जनता करेगी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला- पूर्व CM शांता कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.