हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना के तहत जमीन विवाद को लेकर एक महिला बीडीसी सदस्य पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले के समय महिला गांव की सड़क से घर के लिए लकड़ी की ढुलाई कर रही थी. इस हमले में घायल महिला को पहले उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोरंज और उसके बाद हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
शिकायतकर्ता महिला जिला मंडी के नवाही वार्ड की बीडीसी सदस्य है. शिकायतकर्ता तृप्ता देवी ने मारपीट की शिकायत पुलिस थाना भोरंज में दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवा दिया है. मामले की छानबीन जारी है. स्कूलों में बच्चों को छुट्टियां पड़ने के बाद तृप्ता देवी बीती चार जुलाई को अपने मायके उपमंडल भोरंज के घुमारवीं गांव आई थी.
इस दौरान किसी विवाद के चलते उसी गांव की दो महिलाओं व एक पुरुष ने उसके साथ मारपीट की. इस मारपीट में उसे चोटें आई हैं. महिला के पति बीरबल दास और पिता उद्यम सिंह ने कहा कि इस बारे में एसपी और डीसी हमीरपुर से शिकायत की गई है. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की जाएगी और उनसे न्याय की गुहार लगाई जाएगी.
उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है. दोनों की शिकायत दर्जकर मेडिकल करवाया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.