हमीरपुर: नगर परिषद सुजानपुर में अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए जारी सियासी घमासान का क्लाइमेक्स बेहद ही रोचक रहा. भाजपा को नगर परिषद सुजानपुर में बहुमत प्राप्त है बावजूद इसके मतदान के दौरान हुए कड़े मुकाबले में चार-चार मतों के मुकाबले में बराबर रहे अशोक मेहरा की लॉटरी निकलने से अशोक मेहरा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए.
नगर परिषद के कुल 9 पार्षदों ने मतदान किया, जिनमें एक पार्षद का मतदान रद्द हो गया. उधर भाजपा ने वार्ड-7 की पार्षद सुमन अटवाल को भाजपा से निष्कासित कर दिया. नगर परिषद सुजानपुर में लंबे समय से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ चले दंगल का शुक्रवार को कुछ हद तक रोचक मुकाबले के साथ समापन हो गया, लेकिन अब आगामी समय में उपाध्यक्ष के होने वाला चुनाव पर सबकी नजर है.
शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक शिल्पा बेकटा ने नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मतदान के लिए बैठक निर्धारित की थी. हालांकि गुरुवार को रखी गई बैठक में कोरम ना होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई थी.
शुक्रवार को हुई बैठक में नगर परिषद के सभी पार्षदों ने भाग लिया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों ने दावा पेश किया. भाजपा समर्थित पार्षदों ने अध्यक्ष पद के लिए अशोक मेहरा और कांग्रेस की ओर से भाजपा में ही रही सुमन अटवाल को अध्यक्ष पद के लिए दावेदार बनाया, जिसमें रोचक मुकाबले में दोनों दावेदारों को चार-चार मत मिले. वहीं, एक वोट रद्द हो गया.
टाई हुए मुकाबले में पर्ची सिस्टम से सुमन अटवाल और अशोक मेहरा के नाम तय किए गए, जिसमें अशोक मेहरा के नाम लॉटरी निकली. इस तरह से अशोक मेहरा एक ही कार्यकाल में दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए.
पढ़ेंः पानी के बिलों ने बरपाया हंगामा, BJP पार्षदों ने निगम के खिलाफ खोला मोर्चा