हमीरपुर: हिमाचल में बरसात से मची तबाही पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुख जताया है. अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट साझा करते हुए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भारी बारिश के चलते जानमाल का नुकसान हुआ है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे हिमाचल के लोगों के साथ हैं. प्रदेश सरकार इस आपदा से निपटने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी मूसलाधार बारिश से कई लोगों की मौत हो गई है. करोड़ों रुपये का नुकसान अभी तक बारिश के चलते हिमाचल में हो चुका है.
ये भी पढ़ें-कांगड़ा में CID को बड़ी सफलता, पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले धरे गए छह 'मुन्ना भाई'