हमीरपुरः अहमदाबाद के राय विश्वविद्यालय में हिमाचल की बेटी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. आई.टी क्षेत्र में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अनुराधा भारती हमीरपुर जिला के गारली गांव से संबंध रखती हैं.
विवाह के बाद भी जारी रखी पढ़ाई
अनुराधा ने शादी के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखते हुए यह मुकाम हासिल किया है. अनुराधा अपनी डेढ़ साल की बेटी का ख्याल रखते हुए भी मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में गोल्ड मेडल जीतकर सबके लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं.
पिता को मिला है राज्य शिक्षक पुरस्कार
हमीरपुर के गारली गांव से संबंध रखने वाली अनुराधा भारती एक साधारण परिवार से आती हैं. अनुराधा की माता ज्ञानो देवी और पिता चौकस राम खंड बिझड़ी में केंद्रीय मुख्य शिक्षक के रूप में तैनात हैं. पिता चौकस राम स्वयं राज्य शिक्षक पुरस्कार 2017 से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- NCC एयर स्क्वाड्रन जुबैदा पहुंची घर, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत