ETV Bharat / state

RCH भोटा में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति का सफल उपचार, किया गया होम क्वारंटाइन - corona infected person

आइसोलेशन सुविधा स्थल, आरसीएच भोटा में उपचाराधीन एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के बाद होम क्वारंटाइन में भेजा गया है. सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा से अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 11 व्यक्तियों को उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक होने पर घर भेजा गया है. इनमें हमीरपुर जिला के अतिरिक्त ऊना जिला से संबंधित रोगी भी शामिल हैं.

RCH Bhota
आरसीएच भोटा में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति का सफल उपचार.
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:03 PM IST

हमीरपुर: सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल, आरसीएच भोटा में उपचाराधीन एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के बाद होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. अस्पताल से अभी तक 11 रोगियों को सफल उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की है.

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि बजरोल गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति के 9 मई को जांच के लिए सैंपल लिए गए थे और कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि पर 12 मई को उसे आरसीएच भोटा लाया गया था. इस व्यक्ति का पहला फॉलोअप सैंपल 19 मई को पॉजिटिव था और इसके बाद 25 मई को दूसरे फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ऐसे में मंगलवार को इस व्यक्ति को आने वाले 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया गया है. भोटा में उसकी हालत स्थिर बनी रही और अब स्वास्थ्य कर्मी घर पर ही उसकी देखभाल करेंगे. उन्होंने बताया कि सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा से अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 11 व्यक्तियों को उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक होने पर घर भेजा गया है. इनमें हमीरपुर जिला के अतिरिक्त ऊना जिला से संबंधित रोगी भी शामिल हैं. अस्पताल में कोरोना संक्रमित पहला मामला 11 अप्रैल को लाया गया था और अब तक 31 व्यक्तियों को यहां भर्ती किया जा चुका है. 3 रोगियों को यहां से तृतीय श्रेणी के सुविधा स्थलों के लिए रेफर किया गया है और वर्तमान में यहां 17 रोगी उपचाराधीन हैं.

डीसी ने व्यक्त किया आभार

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सफल उपचार के लिए चिकित्सकों व सहायक स्टाफ सहित सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिल्कुल न घबराएं और इस महामारी से लड़ने में सरकार और प्रशासन पर अपना सहयोग बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में बढ़ती गर्मी से छूटने लगा पसीना, घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

हमीरपुर: सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल, आरसीएच भोटा में उपचाराधीन एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के बाद होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. अस्पताल से अभी तक 11 रोगियों को सफल उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की है.

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि बजरोल गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति के 9 मई को जांच के लिए सैंपल लिए गए थे और कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि पर 12 मई को उसे आरसीएच भोटा लाया गया था. इस व्यक्ति का पहला फॉलोअप सैंपल 19 मई को पॉजिटिव था और इसके बाद 25 मई को दूसरे फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ऐसे में मंगलवार को इस व्यक्ति को आने वाले 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया गया है. भोटा में उसकी हालत स्थिर बनी रही और अब स्वास्थ्य कर्मी घर पर ही उसकी देखभाल करेंगे. उन्होंने बताया कि सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा से अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 11 व्यक्तियों को उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक होने पर घर भेजा गया है. इनमें हमीरपुर जिला के अतिरिक्त ऊना जिला से संबंधित रोगी भी शामिल हैं. अस्पताल में कोरोना संक्रमित पहला मामला 11 अप्रैल को लाया गया था और अब तक 31 व्यक्तियों को यहां भर्ती किया जा चुका है. 3 रोगियों को यहां से तृतीय श्रेणी के सुविधा स्थलों के लिए रेफर किया गया है और वर्तमान में यहां 17 रोगी उपचाराधीन हैं.

डीसी ने व्यक्त किया आभार

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सफल उपचार के लिए चिकित्सकों व सहायक स्टाफ सहित सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिल्कुल न घबराएं और इस महामारी से लड़ने में सरकार और प्रशासन पर अपना सहयोग बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में बढ़ती गर्मी से छूटने लगा पसीना, घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.