हमीरपुर: उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में शराब और चरस बरामद की है. पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मैहरे के पास गश्त के दौरान एक युवक की गतिविधियों पर शक हुआ.
जब उससे पूछताछ की गई तो उससे 14 ग्राम चरस बरामद की गई है. दूसरे मामले में पुलिस एक व्यकित के पास से 18 बोतलें शराब की बरामद की हैं. बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे नशे के सौदागरों के मामलों को एक तरफ जहां पुलिस की कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है, वहीं अभिभावक वर्ग की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों के माता पिता अपने लाडलों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि, आज हर दूसरे या तीसरे दिन चरस, चिट्टा या अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें ज्यादातर युवा संलिप्त पाए जा रहे हैं.
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चरस रखने के आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट और शराब रखने के आरोपी के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रावई शुरू कर दी है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में नशा कारोबारियों की धरपकड़ जारी रखेगी. उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की है.