हमीरपुरः कृषि विपणन समिति हमीरपुर के अध्यक्ष ने उप सब्जी मंडी नादौन का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को जांचा और कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की. साथ ही उन्होंने इस दौरान सब्जी विक्रेताओं और चालकों को सेनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स भी वितरित किए.
कृषि विपणन समिति हमीरपुर के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सब्जी वितरण के कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों और विक्रेताओं को जरूरी सामग्री वितरित की गई है ताकि वे स्वास्थ्य और सुरक्षित रहें.
उन्होंने कहा कि महामारी के संकट में लोगों तक सब्जियां और फल पहुंचाना और अधिक जिम्मेवारी बन जाती है ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. निरीक्षण के दौरान विपणन समिति के अध्यक्ष ने सभी विक्रेताओं और गाड़ी के चालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि सब्जी फल इत्यादि को सावधानी से लोगों के घरों तक पहुंचाना है ताकि लोगों की जरूरतें पूरी करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा सके. इसके अलावा खुद भी इस कार्य में जुटे कर्मचारी स्वस्थ रहें.
ये भी पढ़ें- कोरोना: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर, IT एक्ट के तहत मामला होगा दर्ज