हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के महत्वाकांक्षी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट पर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉ. वाईएस परमार का जिक्र करना प्रदेश सरकार भूल गई. उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता ने प्रदेश में धारा-118 लगाई थी, जिससे अब तक प्रदेश की जमीनें बची हुई हैं.
अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी धारा-118 से खिलवाड़ करना चाहती है. यही वजह है कि जयराम सरकार डॉ. वाईएस परमार के काम को अनदेखा कर रही है. वहीं, उन्होंने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सरकार के खिलाफ सवाल उठाए हैं. हमीरपुर में जन आक्रोश रैली में अग्निहोत्री ने जिला में बीते दिनों हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्स के सुसाइड मामले को लेकर भी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नशे के खिलाफ जन आंदोलन चलाने के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष अभियान के तहत प्रदेश सरकार के साथ है, लेकिन जयराम सरकार को नशे के खिलाफ कार्रवाई करने में गंभीर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार अभी तक नशा तस्करी को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.