हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर (Bus Stand Hamirpur) के सामने स्थित खोखा मार्केट पर सोमवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली. तमाम विवादों और अदालती लड़ाई के बाद आखिरकार 6 खोखों पर पीला पंजा चला है. इस दौरान हंगामा भी देखने को मिला.
दरअसल कार्रवाई के दौरान दुकानदार की तरफ से दुकान को खाली नहीं किया गया था. मौके पर मौजूद तहसीलदार और एसएसओ ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दुकानदार को दुकान खाली करने के निर्देश दिए. दुकान खाली न होने पर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने दुकान से सामान निकाला और यहां पर अवैध कब्जों पर पूर्ण कार्रवाई की गई. हंगामा होने पर पहले से मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मोर्चा संभाल कर भीड़ को तितर-बितर किया.
क्या कहते हैं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मार्केट यूनियन के प्रधान?
वहीं, न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मार्केट (New Shopping Complex Market) यूनियन के प्रधान का कहना है कि प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई उचित है लेकिन दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि सब को उनका समान हक मिलना चाहिए.
सोमवार को हटाई गईं 6 दुकानें
बता दें कि कार्रवाई से आहत दुकानदार ने कहा कि उसने हाईकोर्ट उसने अर्जी दी है लेकिन वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. दरअसल अधिकारियों की तरफ से दलील दी गई कि दो दुकानों की एक दुकान यहां पर बनाई गई है. इसके अलावा सही दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
गौर रहे कि लंबे समय से जिला प्रशासन की तरफ से पुरानी खोखा मार्केट को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 6 दुकानें सोमवार को हटाई गई हैं लेकिन अभी तक कई अन्य दुकानें नहीं हटाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, वैक्सीनेशन सेंटर्स की गलत जानकारी के कारण परेशान हो रहे लोग
ये भी पढ़ें: जोनल अस्पताल में उड़ रहीं कोरोना नियमों की धज्जियां, पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें